इस एक्ट्रेस पर एकता कपूर ने कर दिया था केस, अब छलका दर्द, बोलीं, 'वो किसी का भी करियर बर्बाद कर सकती हैं'
Barkha Bisht On Ekta Kapoor: बरखा बिष्ट ने खुलासा किया है कि एक बार बालाजी का शो छोड़न पर एकता कपूर ने उन पर केस कर लिया था. एक्ट्रेस ने कहा कि एकता आज भी किसी का करियर बर्बाद कर सकती हैं.

Barkha Bisht On Ekta Kapoor: फेमस टीन ड्रामा ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ में उदिता के किरदार में बरखा बिष्ट ने खूब ध्यान खींचा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई सीरियल में काम किया और वे कई सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि बालाजी टेलीफिल्म्स का एक शो छोड़ने का फैसला करने के बाद एकता कपूर ने उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया था.
उस समय, बरखा केवल 23 साल की थी और एकता की टीम से मिली कानूनी धमकियों से वह घबरा गई थी, जिससे वह काफी परेशान रहने लगी थी. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अपने द्वारा निभाई गए रोल्स में बहुत ज्यादा खो जाने का गहरा डर था, साथ ही एक्टिंग के लिए मुंबई आने के बाद अपने पिता के सामने खुद को साबित करने की जबरदस्त इच्छा भी थी.
एकता कपूर ने कर दिया था बरखा दत्त पर केस
दरअसल सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू के दौरान, बरखा ने खुलासा किया, "मैंने घर पर किसी को नहीं बताया था. मैंने एक वकील को काम पर रखा और केस लड़ा. समय के साथ, उन्हें एहसास हुआ कि ये पॉइंटलेस था, और मैं ग्रेटफुल हूं कि वह पीछे हट गईं. उस समय, एकता के पास आपका करियर बनाने या बिगाड़ने की शक्ति थी - आज भी, वह करती है. मामला लगभग एक साल तक चला, और मैंने अदालत की सुनवाई में भाग लेने के साथ-साथ अपने नए शो की शूटिंग भी जारी रखी."
View this post on Instagram
केस के बारे में बरखा ने घर पर किसी को नहीं बताया था
अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने मुकदमे के बारे में अपने परिवार को कुछ भी नहीं बताया था. उन्होंने एक्सप्लेन करते हुए कहा कि, "घर से लड़कर मुंबई आने के बाद, आप वापस जाकर शिकायत नहीं कर सकते."
करियर खत्म कर सकती थीं एकता
बरखा ने आगे कहा मेरे अंदर ये आ गया था, "मैं 'जो भी करूंगी, खुद करूंगी.' इसलिए, मुझे इसे खुद ही हैंडल करना था. एक न्यूकमर के रूप में, मेरा करियर खत्म हो सकता था, लेकिन किसी भगवान की शक्ति से, एकता पीछे हट गई, अगर वह चाहती, तो वह मेरा करियर खत्म कर सकती थी.''
बरखा बिष्ट वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो बरखा बिष्ट को आखिरी बार पावर ऑफ पांच में रीवा अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, आदित्य अरोड़ा, अनुभा अरोड़ा, बियांका अरोड़ा, यश सहगल और उर्वशी ढोलकिया के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था.
ये भी पढ़ें:-ईद पर व्हाइट सूट और पिंक दुपट्टा पहन निक्की तंबोली लगीं चांद का टुकड़ा, एक्ट्रेस की हर तस्वीर बना देगी दीवाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















