Indraneil Sengupta Reaction: बरखा बिष्ट ने एक्स पति पर लगाए थे धोखा देने के आरोप, अब इंद्रनील सेनगुप्ता ने टूटी शादी पर किया रिएक्ट
Indraneil Sengupta Reaction: बरखा बिष्ट ने हाल ही में बताया था कि उनके एक्स हसबैंड इंद्रनील सेनगुप्ता ने उन्हें धोखा दिया था. अब इंद्रनील सेनगुप्ता ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.

Indraneil Sengupta Reaction: टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें की थीं. बरखा ने अफेयर से लेकर शादी पर रिएक्ट किया. बरखा ने बताया था कि इंद्रनील ने उन्हें धोखा दिया था. कपल ने 14 साल की शादी तोड़ दी थी. 2022 में उनका तलाक हो गया था. अब बरखा के साथ फेल्ड मैरिज पर रिएक्ट किया है. इंद्रनील ने कहा कि तलाक ने उन्हें पॉजिटिवली चेंज कर दिया था.
इंद्रनील सेनगुप्ता ने किया रिएक्ट
Sanghmitra Hitaishi के पॉडकास्ट में इंद्रनील सेनगुप्ता ने कहा कि बरखा संग तलाक ने उन पर पॉजिटिव प्रभाव डाला. सेपरेशन के बाद उन्होंने पर्सनल ग्रोथ एक्सपीरियंस की. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग बरखा संग तलाक को फेलियर के तौर पर देख सकते हैं. लेकिन मैं इसे सक्सेसफुल 13 साल के तौर पर देखता हूं. बरखा और मैंने अच्छे मोमेंट शेयर किए और चैलेंजिंग समय भी देखा.'
View this post on Instagram
इंद्रनील ने कहा, 'मैं अपनी शादी को फेलियर नहीं कहूंगा. कभी कभी पर्सनैलिटीज बदल जाती हैं. हम पहले दिन से अलग लोग थे. जैसे जैसे समय निकला हम खुद में घुसते चले गए. मैं फेलियर शब्द से इत्तेफाक नहीं रखता. कुछ भी फेल नहीं हुआ.'
बरखा के साथ रहती हैं बेटी
बरखा और इंद्रनील की बात करें तो उन्हें इस शादी से एक बेटी मीरा है. सेपरेशन के बाद बेटी मीरा बरखा के साथ रहती हैं. इंद्रनील और बरखा ने 2008 में शादी की थी. उन्होंने लव मैरिज की थी. शो प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम की शूटिंग के दौरान वो प्यार में पड़े थे. दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. जब उनके तलाक की खबरें आईं तो फैंस बहुत निराश हो गए थे.
ये भी पढ़ें- 'उस वक्त गोली भी मारते तो कम था...', 'केसरी 2' के टीजर में गाली देने पर बोले अक्षय कुमार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















