'बड़े अच्छे लगते हैं 3 प्रोमो: रोमांस का नया रंग, सेकंड डेट पर शिवांगी जोशी, हर्षद चोपड़ा का आया दिल
Bade Achhe Lagte Hain 3: एकता कपूर अपने पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन लेकर आने वाली हैं. सीरियल का प्रोमो रिलीज हो गया है. जानिए क्या कुछ है खास.

Bade Acche Lagte Hain 3: पिछले 2 सक्सेसफुल सीजन में बाद एक बार फिर एकता कपूर बड़े अच्छे लगते हैं के सीजन 3 लेकर आ रही हैं. इस सीजन को लेकर फैंस के बीच बहुत एक्साइटमेंट है. अब सोनी टीवी ने ऑफिशियल पेज पर इस सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया है. हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी बड़े अच्छे लगते हैं के तीसरे सीजन में बतौर लीड किरदार नजर आएंगे. शो का प्रोमो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और अब इसके रिलीज का इंतजार है.
इस सीजन छाएगा रोमांस का नया रंग!
प्रोमो में नजर आ रहा हैं कि शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा सीरियल में बतौर मुख्य कार्यक्रम नजर आने वाले हैं. बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन 16 जून से सोनी टीवी पर 8:30 बजे आएगा. एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित इस टीवी सीरियल में नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी शिवांगी जोशी हैं, जो तमिलियन भाग्यश्री का किरदार निभाने वाली हैं, और हर्षद चोपड़ा, जो ऋषभ की भूमिका निभाएंगे. अभिनेताओं को इससे पहले सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था.
View this post on Instagram
क्या सेकंड डेट पर भाग्यश्री और ऋषभ हार बैठेंगे अपना दिल?
एकता कपूर 16 जून को अपना सुपरहिट शो बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन रिलीज करने वाली हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है जहां शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा नजर आ रहे हैं. बता दें, इस शो शिवांगी जोशी भाग्यश्री नाम के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं हर्षद चोपड़ा के किरदार का नाम ऋषभ होने वाला है.
प्रोमो के लेटेस्ट क्लिप में ये देखा गया कि भाग्यश्री अपनी दोस्त से डेट के बारे में बात करती है और उसे बताती है कि वो सेकंड डेट के लिए मिलना चाहता है. वहीं दूसरे सीन में ऋषभ, भाग्यश्री की मासूमियत देख अपना दिल हार बैठता है.
अब ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि क्या ऋषभ और भाग्यश्री सेकंड डेट पर ही एक दूसरे को अपना दिल दे बैठेंगे या एक बार फिर भाग्यश्री का दिल टूटेगा. फैंस को ये जोड़ी बहुत पसंद आई है और वो इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें, बड़े अच्छे लगते हैं सोनी टीवी पर 16 जून से रात 8:30 बजे आएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















