'ये है मोहब्बतें' में आएगा जबरदस्त मोड़ जब रमन भल्ला पर होगा जानलेवा हमला

स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये है मोहब्बतें' में जबरदस्त मोड़ देखने को मिलने वाला है. दर्शकों के दिलों में राज करने वाले इस शो ने टीआरपी चार्ट पर हमेशा से कमाल दिखाया है. इन दिनों टीवी पर कई सीरियल कब आते हैं और कब चले जाते हैं कुछ पता नहीं चलता. इन सबके बीच 1500 से भी ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुके इस सीरियल को अभी तक तारीफें मिलती हैं, यह कोई आम बात नहीं है.
बहरहार, ऐसी खबरें हैं कि सीरियल के मुख्य किरदार रमन भल्ला पर जानवेला हमला होने वाला है. शो के आने वाले एपिसोड में रोहन ने चाकू से रमन को मारने का प्रयास करने वाला है. रोहन के किरदार निभाने वाले अभिनेता अभिषेक मलिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी एक झलक साझा की.
View this post on Instagram
जी हां, टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो पोर्टल ने अपने स्रोत से संपर्क किया जिसने बताया, ''हां, रोहन ने फैमिली में बेहद ही शातिराना नजरिए से एंट्री ली है. वह रमन को मारना चाहता है क्योंकि वह महसूस करता है कि भल्ला फैमिली और विशेष रूप से रमन उसकी मां के मौत के लिए जिम्मेदार है. वह अपनी मां की मौत का बदला लेना चाहता है और यही कारण है कि उसने अलिया में प्यार करने में रुचि दिखाई.''
पोर्टल ने इस बात की पुष्टि करने के लिए अभिषेक से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इस पर किसी भी विवरण पर टिप्पणी करने से मना किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























