Anupamaa Today Episode: क्या सास अनुपमा के नक्शे कदम पर चलेगी किंजल? धोखेबाज पति से लेगी तलाक...
Anupamaa Written Updates: इन दिनों अनुपमा शो में तोषु के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के खुलासे के बाद शाह परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. राखी दवे ने दामाद की करतूत के सबूत भी सबके सामने रख दिए हैं.

Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'अनुपमा' में इन दिनों संस्कार और मूल्यों की धज्जियां उड़ गई हैं. वनराज के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, अनुपमा की दादी की उम्र में शादी और पाखी के अपने बॉयफ्रेंड अधिक के लिए पेरेंट्स को ही खरी-खोटी सुनाने जैसे बड़े-बड़े ड्रामों के बाद अब शाह परिवार में नया बम फूट गया है.
इन दिनों अनुपमा शो में तोषु के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पूरा परिवार सन्नाटे में है कि आखिर अनुपमा के दिए गए संस्कार किसी भी बच्चे में क्यों नहीं नजर आते?
मुंबई ट्रिप के बहाने ऐश
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) , सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के शो में किंजल के मां बनते ही तोषु के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर का सच परिवार के सामने आ चुका है.
खुद तोषु की सास राखी दवे ने खुलासा किया कि, तोषु मुंबई ट्रिप के बहाने किसी लड़की के साथ होटल रूम में मजे कर रहा था. अब शो में लेटेस्ट अपडेट्स की बात करें तो तोषु का सच किंजल बहू के सामने भी आने वाला है.
अनुपमा में अब तक आपने देखा कि राखी दवे तोषु को अपनी बेटी को धोखा देने की वजह से खूब जलील करती है. लेकिन वो बा, पाखी, पारस और बाकी लोगों से यह बात छिपा लेती है. लेकिन राखी दवे के ताने कम नहीं होते.
कहानी में आने वाला है ट्विस्ट
दूसरी तरफ परिवार के लोग किंजल को घर ले जाने की तैयारी करते हैं. इसी बीत अनुपमा की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है. 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में आप देखेंगे कि अनुपमा के परिवार के लोग किंजल का धूमधाम से शाह हाउस में स्वागत करेंगे. इस दौरान अनुपमा सारी रस्में निभाएगी. दूसरी तरफ राखी अपने गुस्से पर काबू करने की कोशिश करेगी. राखी बार बार तोषु पर निशाना साधेगी. राखी के गुस्से का शिकार अनुपमा और वनराज भी होंगे जो हमेशा अपने संस्कारों की दुहाई देते रहते हैं.
View this post on Instagram
क्या तोषु को तलाक देगी किंजल?
जल्द ही राखी अनुपमा को तोषु के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के बारे में बता देगी. राखी अनुपमा और वनराज को तोषु के अफेयर का सबूत भी दिखाएगी. तोषु के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के बारे में जानकर किंजल और अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ऐसे में किंजल अपनी सास अनुपमा के नक्शे कदम पर चलने वाली है. वह तोषु से खुद को धोखा देने का बदला लेगी. इतना ही नहीं अब देखना ये है कि क्या किंजल एक बच्चे की मां होकर भी तोषू को तलाक देने का फैसला करेगी?
तोषु का सच बाहर आने के बाद राखी, अपनी समधन अनुपमा पर भी जमकर बरसेगी. राखी दावा करेगी कि वो किंजल और उसके बच्चे को अपने साथ लेकर जाएगी. ये बात सुनकर बा और परिवार के लोगों को झटका लगेगा कि आखिर क्यों राखी किंजल को तोषु से हमेशा के लिए दूर करने जा रही हैं?
View this post on Instagram
'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में अनुज वीडियो कॉल के जरिए किंजल के बेबी को देखेगा. इस दौरान बरखा अनुज के लिए हलवा बनाकर लाएगी. बरखा की शक्ल देखते ही अनुज का पारा चढ़ जाएगा और उसकी तबियत खराब हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















