Anupamaa Spoiler: अनुपमा और देविका की गाड़ी पर शख्स ने किया हमला, टीटू और डिंपी की शादी तुड़वाने के लिए वनराज चलेगा नई चाल
Anupamaa Spoiler: अनुपमा सीरियल में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. अनु को किसी लड़की का कॉल आता है जो उसे बताती है कि वह उसे टीटू के बारे में कुछ जानकारी देना चाहती है.

Anupamaa: टीवी शो 'अनुपमा' के आज रात के एपिसोड में अनु की सबसे अच्छी दोस्त देविका आखिरकार शो में एंट्री करती है. देविका को देखकर अनु की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. तभी अनु को किसी लड़की की कॉल आती है जो उससे कहती है कि वह उसे टीटू के बारे में कुछ बात बताना चाहती है. अनु और देविका ने इस लड़की से मिलने का फैसला किया. हालांकि इसके बाद उन दोनों की गाड़ी पर एक शख्स हमला कर देता है.
अनुपमा और देविका की गाड़ी पर शख्स ने किया हमला
अनुपमा के एपिसोड में आप देखेंगे कि डिंपी और टीटू की शादी से पहले की पहली रस्म कैसे पूरी हुई. वनराज, बा और तोषू लगातार अनु को ताना मारते हैं, लेकिन वह मजबूत बनी रहती है. फंक्शन पूरा होने के बाद अनु अपने घर के लिए रवाना हो रही है. बापू जी जोर देकर कहते हैं कि वह शाह के घर में ही रहें. अनु बताती हैं कि अमेरिका वापस जाने से पहले वह अपने भाई के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हैं.
View this post on Instagram
इसके बाद वनराज पूछता है कि क्या जो कुछ भी हुआ उसके बाद भी वह अमेरिका वापस जाने के बारे में सोच रही है. अनु कहती है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह किसी और की वजह से परेशान नहीं होगी और वह यह कैसे पता लगाएगी कि असली अपराधी को सजा कैसे मिलेगी. अनु अपने घर जाती है जहां वह देविका को देखकर शॉक्ड हो जाती है.
शो में आएगा नया मोड़
अनु देविका को बताती है कि कैसे उसने सब कुछ खो दिया है और वह इस समय हर चीज से हारी हुई है. देविका उसे समझाती है और बताती है कि वह हमेशा हीरो है और रहेगी. दोनों डिंपी और टीटू के बारे में बात करने लगते हैं, जिस पर अनु देविका को बताती है कि मिस्टर शाह जाहिर तौर पर टीटू के खिलाफ कुछ प्लान कर रहे हैं. तभी अनु को एक लड़की का फोन आता है जो बताती है कि वह टीटू के बारे में कुछ बात जानती है. इसके बाद अनु ने डिंपी के लिए उस लड़की से मिलने का फैसला किया.
टीटू और डिंपी की शादी तुड़वाने के लिए वनराज चलेगा नई चाल
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनु और देविका महिला द्वारा शेयर की गई लोकेशन पर पहुंच जाते हैं. हालांकि वहां पहुंचने पर महिला कहीं नजर नहीं आई. वहां इसके बाद एक शख्स आता है और उनकी कार का दरवाजा पीटने लगता है. अनु और देविका अपनी जान के डर से वहां से भागने की कोशिश करती हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि टीटू से जुड़े रहस्य का अनु पता लगा पाएगी या नहीं.
यह भी पढ़ें: आमिर अली ने एक्स वाइफ Sanjeeda Shaikh के कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, टूटे रिश्ते पर बोल दी ये बात
Source: IOCL





















