Anupamaa Spoiler: आध्या को गायब करने वाले शख्स का होगा पर्दाफाश! बेटी को याद कर अनु और अनुज का रो-रोकर होगा बुरा हाल
Anupamaa Spoiler: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु और अनुज आध्या को याद करेंगे और इस बात की उम्मीद करेंगे कि उनकी बेटी जिंदा है.

Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' पिछले काफी समय से टीआरपी में टॉप पर राज कर रहा है. हाल ही में शो में 6 साल का लीप आया, जिसके बाद हमने अनु, अनुज को फिर से अलग होते देखा. अनु बुजुर्गों के लिए आशा भवन नाम से एक आश्रम चला रही हैं. तो वहीं अनुज उदास है और उसकी मानसिक स्थिति खराब है. अनुज को रोजाना किसी मंदिर में बैठे हुए देखा जाता है. इधर वनराज एक अमीर आदमी बन गया है लेकिन उसका अहंकार और ज्यादा बढ़ गया है.
आध्या को गायब करने वाले शख्स का होगा पर्दाफाश!
वनराज आशा भवन के अलावा एक बंगले में रहते हैं जब तक कि उनका शाह घर एक टॉवर में नहीं बदल जाता. हर कोई बदल गया है लेकिन अनु अपने अनुज का इंतजार कर रही है. उसे नहीं पता कि अनुज उसके पास कभी क्यों नहीं आया और उसके साथ क्या हुआ. अचानक अनु अनुज को ढूंढ लेती हैं और उसकी हालत देखकर चौंक जाती हैं. हर कोई हैरान है कि आखिर अनुज को क्या हो गया है.
View this post on Instagram
अनु अनुज से आध्या के बारे में पूछती है और वह रोने लगता है. वह बताता है कि उसने अपनी आध्या को हमेशा के लिए खो दिया है. हम देखते हैं कि डॉक्टर अनु को बता रहे हैं कि अनुज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें उसकी अच्छी देखभाल करने की जरूरत है. अनुज अनु को बताता है कि कैसे बरखा और अंकुश ने उसे आध्या की मौत के बारे में बताया था. ये सब सुनकर अनु सदमे में आ जाती है उसे यकीन नहीं हो रहा कि आध्या अब नहीं रही.
आने वाले एपिसोड में होगा ड्रामा
अनुज ने अपना सब कुछ खो दिया है. वहीं अंकुश और बरखा ने ही अनुज को आध्या के बारे में बताया था लेकिन उसने कभी आध्या की डेड बॉडी नहीं देखी थी. इसलिए अनु को उम्मीद है कि आध्या जिंदा है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुज और अनु को उम्मीद होगी कि आध्या जिंदा है और वे किसी दिन उसे ढूंढ लेंगे. हालांकि हम देखेंगे कि आध्या के गायब होने के पीछे अंकुश और बरखा का हाथ होगा. उन्होंने आध्या को छिपा दिया था ताकि अनुज सब कुछ खो दे. ये देखना दिलचस्प होगा कि वे आध्या को वापस कैसे ढूंढेंगे. हाल ही में रोहित बख्शी और अश्लेषा सावंत अंकुश, बरखा के रूप में शो में लौटे है.
यह भी पढ़ें: Raha के साथ नजर आए पापा Ranbir Kapoor, पैपराजी को देख आलिया भट्ट की लाड़ली ने यूं दिए पोज, वीडियो वायरल
Source: IOCL





















