Anupamaa Spoiler Alert: कपाड़िया हाउस में शुरू होगा ‘मिशन माया’, अनुपमा से दूरी बनाएगा अनुज, शो में होंगे ये ट्विस्ट्स
Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और अनुज कपाड़िया के बीच दूरियां पैदा हो जाएंगी, जिसका माया गलत इस्तेमाल करेगी.

Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों खूब हंगामा मचा हुआ है. एक तरफ अनुपमा कपाड़िया और शाह हाउस के बीच फंस गई है. एक तरफ उसका बेटा तोषू पैरालाइज्ड हो गया है तो दूसरी ओर उसे माया से जीतने के लिए छोटी अनु के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की जरूरत है. बीते एपिसोड में आपने देखा कि तोषू बेड से गिर जाता है और शाह परिवार परेशान हो जाता है. किंजल और काव्या तोषू की सेवा अनुपमा की तरह न करने पर बा काफी नाराज होती है.
तोषू से काव्या और किंजल ने झाड़ा पल्ला!
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल की मां राखी दवे साफ-साफ कहती है कि वह तोषू की सेवा करेगी, जितना उससे हो सकेगा. इससे ज्यादा वह नहीं कर पाएगी. वहीं, काव्या भी नाराज होकर घर आती है और कहती है कि तोषू उसकी जिम्मेदारी नहीं है. वह भी तोषू की देखभाल करने से मना कर देती है. काव्या और किंजल की बातें सुनकर बा परेशान हो जाती है और वह वनराज के साथ कपाड़िया हाउस में पहुंच जाती है.
अनुपमा को इमोशनल ब्लैकमेल करेगी बा
बा कपाड़िया हाउस में अनुपमा को शाह हाउस में ले जाने के लिए बहुत गिड़गिड़ाती है और इमोशनल ड्रामा करती है. वनराज बा को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन बा नहीं मानती है. अनुज को अंदर ही अंदर ये बात खटकती है कि अनुपमा ने एक बार भी बा को मना नहीं किया या इस बारे में कुछ नहीं कहा. अनुज इसी गुस्से में अनुपमा को शाह हाउस में भेजने के लिए राजी हो जाता है. दिल पर पत्थर रखकर अनुपमा शाह हाउस में जाती है.
अनुपमा के जाने के बाद माया शुरू करेगी अपना प्लान
अनुपमा के जाने की बात सुनकर माया खुशी से उछलने लगती है. अनुपमा की वापसी से माया काफी परेशान थी, लेकिन एक बार फिर अनुपमा के जाने से उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है. बरखा माया की चाल को समझती है. बाद में माया कहती है कि अब वह अपना ‘मिशन माया’ शुरू करेगी.
अनुज बनाएगा अनुपमा से दूरी
कल के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह परिवार में आ जाती है और उसके आते ही खुशी का माहौल हो जाता है. अनुपमा अनुज को फोन करती है, लेकिन नाराज अनुज कहता है कि उसके पास बात करने के लिए टाइम नहीं है. वह कपाड़िया हाउस में माया और छोटी अनु के साथ मस्ती करता दिखाई देगा. वहीं, अनुपमा तोषू की अच्छे से ख्याल रखकर अपने घर जाने की बात कहती है. बा के लाख समझाने के बावजूद अनुपमा नहीं मानती है और कपाड़िया हाउस के लिए निकल जाती है. अब देखना होगा कि अनुपमा को देख अनुज और माया का क्या रिएक्शन होगा.
यह भी पढ़ें- होमटाउन में Shiv Thakare का हुआ ग्रैंड वेलकम, ढोल-नगाड़ों के साथ ऐसा हुआ स्वागत
Source: IOCL





















