Anupamaa: अनुपमा को धोखा देगा उसका अपना खून, समर और डिंपी से हाथ मिला मालती देवी ऐसे करेगी बर्बादी की तैयारी
Anupamaa Shocking Upcoming Episode: अनुपमा को सबसे बड़ा धोखा मिलने वाला है. उसका अपना खून ही सबसे बड़ा धोखेबाज निकलेगा. जी हां, समर अपनी मां के खिलाफ षड्यंत्र में मालती देवी का साथ देता दिखेगा.

Anupamaa Big Twist: शो अनुपमा में एक साथ काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले हैं. अब समर ऐसा डिसीजन लेने वाला है जिसकी वजह से ऐसी सिचुएशन खड़ी होगी जहां समर और अनुपमा आमने सामने होंगे. जी हां, मालती देवी एक बड़ी चाल चलने वाली है.
मालती देवी से छिन गया नकुल!
दरअसल, शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा की दरियादिली से नकुल भलि भांति परिचित है, ऐसे में उसके दिल में अनुपमा के लिए प्यार सम्मान और दयाभाव भी है. गुरू मां का क्रूर रूप देखने के बाद नकुल ने उन्हें शांत होने के लिए कहा और अनुपमा को माफ करने के लिए भी कहा. लेकिन मालती देवी तो प्रतिशोध की भावना में जल रही है, ऐसे में मालती देवी का अनुपमा को माफ करने का जरा भी मूड नहीं है. अब आने वाले एपिसोड में नकुल अनुपमा के लिए मालती देवी को छोड़ कर चला जाएगा.
नकुल लेगा बड़ा फैसला, मालती देवी के पापी काम में नहीं देगा साथ
नकुल अब मालती देवी को आगाह करेगा कि वह अनुपमा के प्रति जो भाव रखे हुए है उसे अब भूल जाए. मालती देवी ने भी अनुपमा को चोट पहुंचाने के लिए डांस परफॉर्मेंस के दौरान उसे हर्ट करने की तैयारी की थी जिसमें वह सफल रही. इस बात को नकुल मालती देवी को याद दिलाएगा लेकिन मालती देवी कहेगी कि उसका मन अभी शांत नहीं हुआ है. ऐसे में मालती कहेगी कि अगर वह भी जाना चाहता है अनुपमा के पास तो जाए. लेकिन नकुल कहेगा कि अनुपमा का दिल इतना बड़ा है कि वह वापस उसे उसके पास ही भेज देगी. ये सुन कर मालती देवी भड़क जाएगी.
अब और जलेगी भुनेगी मालती देवी
अब ऐसे में मालती देवी अनुपमा की कमजोर कड़ी को पकड़ेगी. अनुपमा को सबक सिखाने के लिए मालती देवी अपनी नईचाल चलेगी और समर को अपने पास बुलवा कर उससे एक कॉन्ट्रैक्ट भरवाएगी. अनुपमा के बेटे के साथ इसमें बहू डिंपी भी शामिल होगी. डिंपी वैसे ही अनुपमा के लए मुंह की कड़वी है. ऐसे में अनुपमा के लिए मालती देवी अब समर और डिंपी का इस्तेमाल करेगी.
ये भी पढ़ें- मेगास्टार Surya के फैंस को मेकर्स का बड़ा सरप्राइज, फिल्म 'कांगुवा' की पहली झलक आई सामने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















