रूपाली गांगुली नहीं ये एक्ट्रेस थी 'अनुपमा' के लिए मेकर्स की पहली पसंद, लेकिन इस वजह से ठुकरा दिया था रोल
Anupamaa: अनुपमा सीरियल में रुपाली गांगुली ने लीड किरदार निभाया है और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो के लिए रुपाली मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं.

Anupamaa: ‘अनुपमा’ टीवी के सबसे पॉपुलर और हाईएस्ट रेटिंग वाले शो में से एक है. इस सीरियल में रूपाली गांगुली लीड रोल में लोगों का दिल जीत रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूपाली इस शो के लिए मेकर्स की फर्स्ट चॉइस नहीं थी. रूपाली का रोल पहले किसी और एक्ट्रेस को ऑफर किया गया था.
इस एक्ट्रेस को किया गया था ‘अनुपमा’ का रोल ऑफर
बता दें कि आज तक के सास बहू और बेटियां के साथ हाल ही में बातचीत में, पीके और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से पॉपुलैरिटी बटोरने वाली अभिनेत्री अभिनेत्री रुखसार रहमान ने खुलासा किया कि उन्हें अनुपमा का रोल ऑफर किया गया था. रुखसार ने कहा, "मुझे फ़ोन आया था राजन शाही के ऑफ़िस से, लेकिन मैं उस समय ओटीटी कर रही थी और जीवन में कुछ चीज़ें चल रही थीं. इसलिए, मैंने कहा कि अभी नहीं, मैं कुछ दिनों के बाद इसे कर पाऊंगी. लेकिन कोई भी पहले से नहीं जानता कि कोई शो इतना सफल होगा या नहीं, लेकिन हां, मेरा मतलब है कि यह सब नियति है. हो सकता है कि मेरे लिए कुछ बेहतर इंतज़ार कर रहा हो."
फाइनली ये रोल रूपाली गांगुली को मिला और शो की वजह से एक्ट्रेस आज टीवी की टॉप एक्ट्रेस बन गई हैं.
रुखसार रहमान वर्क फ्रंट
रुखसार रहमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वे उत्तर दा पुत्तर में दिखाई देने वाली हैं, जो निर्देशक रविंदर सिवाच द्वारा निर्देशित एक सोशल ड्रामा है और इसमें अन्नू कपूर मुख्य भूमिका में हैं. वे अपकमिंग फिल्म थैंक्स मां में भी विशेष भूमिका में हैं.
View this post on Instagram
अनुपमा के बारे में
अनुपमा, टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है, जो अपनी पावरफुल और इमोशनल कहानी की वजह से दर्शकों के दिलों को छूता रहता है. यह शो अनुपमा की जर्नी है जो एक डेडीकेटेड मां और पत्नी है, जो सालों तक उपेक्षित रहने के बाद अपनी पहचान फिर से हासिल करती है, रूपाली गांगुली ने शो में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. ये सीरियल दिल को छू लेने वाले पलों और जबरदस्त ट्विस्ट की वजह से लगातार टीआरपी टॉपर और फैंस का पसंदीदा बना हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























