Anupama Shocking Twist: आध्या से लड़ते हुए आग में गिरी डिंपी, टीटू होगा पैरालाइज्ड, अनुज की जान को भी खतरा?
Anupama Shocking Twist: अनुपमा में जल्द ही बड़ा लीप आने वाला है. शो में आने वाले दिनों में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं शो के नए ट्विस्ट के बारे में...
Anupama Shocking Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा इन दिनों जबदस्त चर्चा में बना हुआ है. शो में इन दिनों अनुपमा और अनुज की शादी को लेकर प्लॉट दिखाया जा रहा है. आध्या और शाह फैमिली मेंबर्स ने अनुज और अनुपमा की शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि, इसी बीच में आध्या और डिंपी के बीच में जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है.
आध्या-डिंपी में होगी लड़ाई
दरअसल, आध्या की इन दिनों अंश के साथ काफी बन रही है और डिंपी को ये बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. इसी कारण से दोनों के बीच में काफी झगड़े होते हैं. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, इसके अलावा आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि घर में बच्चे मंडप के आसपास खेलते हैं और आग लग जाती है. और डिंपी आध्या से लड़ते-लड़ते आग में गिर जाती है और उसकी हालत सीरियस हो जाती है. डिंपी की जान खतरे में आ जाएगी. अनुपमा अपने इमोशंस काबू करने की कोशिश करेगी और बच्चों को संभालेगी.
अंश इस सब से काफी डर जाएगा और अनुपमा को गले लगाएगा. उसे डर है कि कहीं वो डिंपी और आध्या दोनों को न खो दे. अनुपमा उसे शांत करेगी. वहीं टीटू डिंपी की इस हालत को देखकर शॉक्ड हो जाएगा और टेंशन में आ जाएगा. वो डॉक्टर्स से डिंपी की जान बचाने के लिए कहेगा. डॉली आध्या पर डिंपी को आग में धक्का देने का आरोप लगाएगी. अनुपमा आध्या की साइड लेगी और सिचुएशन को समझाने की कोशिश करेगी.
टीटू होगा पैरालाइज्ड
टीटू डिंपी के लिए काफी टेंशन में आ जाएगा और उस समय को याद करेगा जब वो डिंपी से लड़ाई करता था. वो बहुत रोएगा और शॉक की वजह से टीटू पैरालाइज्ड हो जाएगा. बता दें कि खबरें हैं कि लीप के बाद शो में टीटू का रोल निभाने वाले एक्टर कुंवर अमरजीत सिंह और डिंपी का रोल प्ले करने वाली निशी सक्सेना शो में नहीं दिखेंगे.
वहीं अनुज की जान भी खतरे में है. कोई अनुज पर नजर रखे हुए है. अनुज अनुपमा से कनेक्ट करने की कोशिश करेगा. लेकिन खराब नेटवर्क की वजह से वो अनुपमा से बात नहीं कर पाएगा. ऐसी खबरें हैं कि अनुज की जान पर भी खतरा मंडराएगा. अब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि कहानी कौनसा मोड़ लेती है.
बता दें कि शो के अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- Hema Malini के प्यार में दीवाना था ये सुपरस्टार एक्टर, भेजा था शादी का प्रपोजल