Anupama: किंजल के सब्र का टूटा बांध, डिंपी की बदतमीजी का दिया जवाब, बोलीं- मम्मी ने तो एक थप्पड़ लगाया था मैं दो लगाऊंगी
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में एक्ट्रेस निधि शाह किंजल का रोल निभा रही हैं. शो में निधि को छोटी अनुपमा कहकर बुलाते हैं. उनका कैरेक्टर बेहद ही पॉजिटिव है.

Anupama Spoiler Alert: टीवी शो अनुपमा में क्या चल रहा है ये जानने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड होते हैं. मंगलवार के एपिसोड की बात करें तो ये बेहद ही ड्रामे से भरा होने वाला है. इस एपिसोड में किंजल को डिंपी को लताड़ते हुए देखेंगे. दरअसल, बीते एपिसोड में दिखाया गया कि डिंपी घर में सभी के साथ बदतमीजी करती है, जिसकी वजह से अनुपमा उसे एक थप्पड़ लगा देती है और घर से निकल जाने के लिए कहती है. जिसके बाद डिंपी घर में बंटवारे की बात करती हैं. जिसके बाद अनुपमा डिंपी को अलग कर देती है. अब डिंपी शाह हाउस में ही अलग रह रही है.
किंजल ने डिंपी को लगाई लताड़
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डिंपी किचन में अपना सामान सेट कर रही होती है, उस दौरान वो चिल्लाकर किंजल से बात करती है. जिसके बाद किंजल का गुस्सा फूट जाता है. वो कहती है कि पहले आवाज नीचे करो, मेरी बेटी और बा-बापूजी सो रहे हैं. अगर ढंग से बात नहीं की तो मम्मी ने एक थप्पड़ लगाया था मैं दो लगाऊंगी. लेकिन डिंपी पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है. हालांकि, किंजल डिंपी को खूब समझाती है.
बता दें कि डिंपी अक्सर किंजल के साथ बदतमीजी करती रहती है. वो किंजल को छोटी अनुपमा होने का ताना मारती है और कहती है आपको शौक होगा छोटी अनुपमा बनने का मुझे नहीं है.
शो में निधि शाह किंजल का रोल निभा रही हैं. वो शुरुआत से शो का हिस्सा है. निधि को काफी पसंद करते हैं. शो में उनका रोल काफी अहम है. वो शो में अनुपमा के बड़े बेटे तोषू की पत्नी हैं और एक बेटी की मां है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 के घर में पूजा भट्ट के पास था फोन? एक्ट्रेस बोलीं- ये शो मेरे लिए सोशल मीडिया डिटॉक्स रहा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















