प्रियंका चाहर चौधरी से ब्रेकअप की खबरों पर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात
Ankit Gupta On Breakup: अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों रिलेशनशिप में थे मगर हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते थे.

Ankit Gupta On Breakup: उड़ारियां के बाद से प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता टीवी की फेवरेट जोड़ी बन गए हैं. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. शो के बाद भी दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं. फैंस भी इस जोड़ी को बहुत प्यार करते हैं. बिग बॉस 16 के बाद से उनका बॉन्ड और ज्यादा पसंद किया जाने लगा है. दोनों हमेशा सबके सामने खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त कहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रियल लाइफ कपल का ब्रेकअप हो गया है. जिस पर लंबे समय से दोनों ने चुप्पी साधी हुई थी. मगर अब अंकित ने इस पर रिएक्ट किया है.
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में अंकित गुप्ता से उनके और प्रियंका के ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई है.
अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अंकित ने कहा- 'ये जो भी है वो हमेशा से दो लोगों के बीच रहा है. ये दो लोगों के बीच है और हमेशा रहेगा. हम किसी तीसरे इंसान को इसमें घुसने नहीं दे सकते हैं. चाहे कोई भी इक्वेशन क्यों ना हो.'
प्रियंका के जवाब ने मचा दी थी खलबली
कुछ समय पहले प्रियंका ने ब्रेकअप को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया था जिसके बाद सारी अटेंशन उनकी तरफ चली गई थी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में प्रियंका ने कहा था-' मेरा मानना है कि हमेशा इवॉल्व होना अच्छा होता है- बदलाव हमेशा अच्छे होते हैं. डेवलप होने के लिए व्यक्ति को आगे बढ़ना पड़ता है. इसलिए, इवॉल्व होना एक अच्छी बात है, चाहे वह रिश्ते में हो या फैशन में.' प्रियंका के इस कमेंट के बाद फैंस को लगने लगा था कि वो ब्रेकअप कंफर्म कर रही हैं.
बता दें प्रियंका और अंकित के ब्रेकअप की खबरें तब आने लगी थीं जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. साथ ही अंकित ने प्रियंका के साथ शो में काम करने से भी मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें: 'टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए 2 लाख रुपये दिए गए', शख्स ने फैलाई झूठी खबर, खार पुलिस ने केस किया दर्ज
Source: IOCL






















