सलमान खान नहीं ये स्टार बना टीवी का सबसे महंगा होस्ट, इतने करोड़ है एक हफ्ते की फीस
TV Highest Paid Host: टीवी के सबसे हाईएस्ट पेड होस्ट अब सलमान खान नहीं रहे. दरअसल एक और सुपरस्टार अब टीवी का सबसे महंगा होस्ट बन गया है. चलिए जानते हैं ये कौन हैं?

सलमान खान टीवी पर बिग बॉस होस्ट करते हैं और उन्हें टीवी का सबसे महंगा होस्ट कहा जाता था लेकिन अब एक सुपरस्टार ने उन्हें इस मामले में मात दे दी है. ये सुपरस्टार कोई और नहीं अमिताभ बच्चन हैं. वे बिग बॉस 17 से टीवी के हाईएस्ट पेड होस्ट बन गए हैं. जानते हैं बिग बी अपने क्विज बेस्ड शो से कितनी फीस वसूल रहे हैं.
केबीसी 17 से कितनी फीस वसूल रहे हैं अमिताभ बच्चन?
सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन केबीसी 17 के लिए प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. क्योंकि ये शो हफ्ते में पांच बार टेलीकास्ट होता है, इसका मतलब है कि अभिनेता की हफ्ते भर की फीस 25 करोड़ रुपये है.
अमिताभ ने सलमान खान को दी मात
इसके साथ ही, अमिताभ बच्चन सलमान खान को पछाड़कर भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले टीवी होस्ट बन गए हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान सलमान खान को कथित तौर पर हर वीकेंड का वार एपिसोड के लिए 12 करोड़ रुपये दिए गए थे, यानी उनकी हफ्ते भर की फीस लगभग 24 करोड़ रुपये थी. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि सलमान बिग बॉस के लिए हफ़्ते में सिर्फ़ दो दिन ही शूटिंग करते हैं.
बिग बॉस 17 कब से होगा टेलीकास्ट
सोनी टीवी ने हाल ही में अमिताभ बच्चन का सुंबुल तौकीर के साथ एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके साथ ही मेकर्स ने शो की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. बता दें कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 17 अब 11 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार को रात 9 बजे से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















