अली गोनी-जैस्मिन भसीन ने रचाई शादी? दूल्हा-दुल्हन बने फोटोज हुईं वायरल
Aly Goni-Jasmin Bhasin Wedding: अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. फैंस को इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच दोनों की शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं.

अली गोनी और जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ये टीवी के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. फैंस को इनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद आती है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए फोटोज शेयर करते रहते हैं. अब अली और जैस्मिन की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं. जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. ये फोटोज देखकर फैंस को विश्वास नहीं हो रहा है ये सच है. दरअसल ये फोटोज अली और जैस्मिन की शादी की हैं.
सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन और अली गोनी की शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में जैस्मिन लाल रंग के शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं. वहीं अली ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है. शादी के जोड़े में दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. ये रोमांटिक फोटोज देख फैंस बेहद खुश हो गए हैं.
क्या सच में कर ली है शादी?
आपको बता दें अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने शादी नहीं की है. ये फोटो एआई जनरेटिड हैं. इन फोटोज को फैन पेज ने शेयर किया है. मगर लोग बेहद खुश हो गए हैं और इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- माशाल्लाह मुबारक हो. दूसरे ने लिखा- जैस्मिन और अली हमे असली फोटोज कब देखने को मिलेगी.
बता दें अली और जैस्मिन कुछ समय पहले ही साथ में शिफ्ट हुए हैं. उन्होंने अपने व्लॉग के जरिए फैंस को लिव-इन रिलेशनशिप की जानकारी देते रहते हैं. अब दोनों साथ में व्लॉग बनाते हैं और फैंस को उनकी मस्ती देखने को मिलती है.
View this post on Instagram
अली और जैस्मिन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. बिग बॉस के बाद से दोनों रिलेशनशिप में हैं. दोनों ट्रिप पर जाते रहते हैं और जैस्मिन अली के घर कश्मीर भी जाती हैं. वो कई त्योहार उन्हीं के साथ सेलिब्रेट करती हैं.
ये भी पढ़ें: काजोल ने लिया था स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट? कहा गया था मोटी और डार्क, बॉलीवुड में फिर जमाई धाक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















