पापा अली असगर की वजह से बच्चों को स्कूल में किया जाता था तंग, बोले- मेरे बेटे ने कहा था आपको कुछ और नहीं आता है क्या?
Ali Asgar Kids Faces Bullying: अली असगर एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं. उन्होंने कई किरदार कॉमेडी शो में निभाए हैं मगर उनकी वजह से बच्चों को स्कूल में बहुत परेशान किया जाता था.

Ali Asgar Kids Faces Bullying: अली असगर कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं. वो इन शोज में अलग-अलग किरदारों में नजर आते थे और हमेशा से लोगों को हंसाते आए हैं. फैंस जितना अली के किरदारों को देखकर खुश होते थे उतना ही उनके बच्चों को ये पसंद नहीं था. उन्होंने खुद हाल ही में इस बात का खुलासा किया है. अली ने बताया कि उनके लड़की बनने के किरदार की वजह से बच्चों को स्कूल में तंग किया जाता था जिसके बाद एक बार उनके बेटे ने उन्हें कुछ बोल भी दिया था.
अली मे हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की. साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा शो को छोड़ने के पीछे की भी वजह बताई.
खुश नहीं थे एक्टर
अली ने अपने करियर के उस दौर के बारे में बताया जब उन्होंने कॉमेडी सर्कस में कपिल शर्मा के साथ काम किया था. उन्होंने बताया कि ज्यादातर एपिसोड्स में महिलाओं का किरदार निभाकर उन्हें क्रिएटिवली अच्छा महसूस नहीं होता था. इस वजह से उन्होंने टीवी से ब्रेक लिया था. उन्होंने कहा- कपिल शर्मा शो से पहले हम कॉमेडी सर्कस का सीजन कर रहे थे जिसे दलेर मेहंदी और अर्चना पूरन सिंह जज करते थे. हम वो सीजन जीत गए थे. कपिल के साथ काम करके मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला था. उसके बाद मैंने कॉमेडी सर्कस नहीं किया क्योंकि उस सीजन के दौरान मैंने 26 में से 18-19 एपिसोड में महिला का रोल किया था.
बच्चों को स्कूल में करते थे तंग
अली मे आगे कहा- कॉमेडी सर्कस के समय में जब मैं फीमेल बनता था तो मेरे बच्चों को स्कूल में तंग किया जाता था. उसी के बाद मैंने फैसला किया था कि मैं ब्रेक लूंगा. मैं 9 महीनों तक घर पर था. मैं बार-बार फीमेल किरदार के लिए मना कर रहा था. मैं चार एक्ट शूट करता था और वो शनिवार, रविवार और वीक डे में ऑन एयर होता था. मैं इवेंट्स में भी उसी किरदार में परफॉर्म करते था. तब मेरे बेटे ने मुझे कहा था कि आपको कुछ और आता नहीं है क्या? दूसरों के ये बात कहने से पहले ही मुझे एहसास हो गया, मुझे ये किरदार करना बंद कर देने चाहिए. वो बहुत शॉकिंग था लेकिन भगवान ने फिर मुझे जिनी जूजू शो दिया.
ये भी पढ़ें: Anupama Upcoming Twist: लीप के बाद अनुपमा में नहीं दिखेंगे ये 7 कलाकार, खुद रुपाली गांगुली ने खोली पोल!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















