पति दीपक चौहान और परिवार संग अयोध्या पहुंचीं आरती सिंह, राम मंदिर में किए दर्शन
Aarti Singh Visited Ram Mandir: एक्ट्रेस आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करती हुई नजर आई.

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों एक्टिंग से दूर अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में आरती पति और परिवार संग अयोध्या पहुंची. जहां उन्होंने राम जी के दर्शन किए. इसकी झलक एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. जो अब तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
पति और परिवार संग राम मंदिर पहुंचीं आरती सिंह
आरती सिंह दिवाली और भाई-दूज का त्योहार मनाकर परिवार के साथ अयोध्या पहुंची. जहां पर उन्होंने राम मंदिर में दर्शन किए. इसकी दो तस्वीरें आरती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति दीपक चौहान और परिवार के साथ मंदिर के बाहर खड़ी होकर पोज दे रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना है. दीपक ने ग्रीन कलर की शर्ट और पेंच पहनी है.
View this post on Instagram
आरती ने तस्वीरों के साथ लिखी ये बात
आरती ने राम मंदिर से इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘जय श्री राम. आख़िरकार दर्शन हो गए..अयोध्याजी, जय हनुमान जी…’ एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस भाई दूज के लिए लखनऊ पहुंची थी. इस त्योहार की भी कई तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ शेयर की हैं.
View this post on Instagram
बिजनेसमैन हैं आरती सिंह के पति
आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को दीपक चौहान से शादी की थी. दीपक एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं. वो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. दोनों के बीच बेशुमार प्यार है. अक्सर ये कपल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करता रहता है. दोनों ने एकसाथ धूमधाम से दिवाली का त्योहार भी मनाया था. इस मौके पर एक्ट्रेस ने रेड सूट पहना था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL






















