सिंगर Armaan Malik के लिए कैसा रहा साल 2022?
Armaan Malik: सिंगर अरमान मलिक जो अपने अवाज के जादू से लाखों करोड़ो फैंस के दिलों पर राज करते हैं. सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान 2022 के साल के बारे में कई बात शेयर की.

Armaan Malik: पॉप सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik)ने एक या दो नहीं बल्कि 11भाषाओं में अब तक गाना गा चुके हैं. 2022 का साल भी अरमान के लिए खास रहा. उन्हें कई पुरस्कार भी मिले. उन्होंने अपना खुद का लेबल- ऑलवेज म्यूजिक ग्लोबल भी शुरू किया. इसी साल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान 2022 में अपने प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बात शेयर की.
अरमान ने शेयर की दिल की बात
2022 को याद करते हुए अरमान ने कहा, "मैं इस साल इतने सारे शानदार पलों के लिए बेहद आभारी हूं. साल की शुरुआत में 'यू' को रिलीज करने से लेकर इसके लिए एमटीवी ईएमए जीतने तक लाजवाब सफर रहा. इसके अलावा अपनी छाप (ऑलवेज म्यूजिक) लॉन्च करने से लेकर) अपना पहला घर खरीदने तक. साल 2022 पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों तरह से ये साल किसी जादू से कम नहीं रहा है."
2023 का बेसब्री से इंतजार
सिंगर ने आगे कहा, "मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मुझे वो काम करने को मिला,जिसे मैं हर दिन प्यार करता हूं. लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना पाया हूं .मैं आने वाले साल में भी प्यार,स्वास्थ्य,सफलता लागे की उम्मीद कर रहा हूं और खुशियों से भरा आने वाले साल 2023 की ब्रेसबी से इंतजार कर रहा हूं."
सिंगर ने इतने भाषा में गाया है गाना
अगर सिंगर के करियर की बात करे तो, अरमान ने हिंदी, तेलुगू, अंग्रेजी, बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल, गुजराती, पंजाबी, उर्दू और मलयालम सहित भाषाओं में अपनी सॉन्ग का परचम लहराया हैं. उन्होंने इस साल एड शीर्ण के साथ मिलकर 2022 एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड जीता. वहीं, उन्होंने 'यू'के लिए लगातार दूसरी बार बेस्ट इंडिया एक्ट ने कोका कोला इंडिया ओरिजिनल सॉन्ग को अपनी आवाज दी.
Source: IOCL





















