Kantara Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'कांतारा' की दहाड़, 8वें दिन बजट के पार निकली ऋषभ शेट्टी की फिल्म
Kantara Collection: फिल्म कांतारा का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. हिंदी रिलीज के 8वें दिन कांतारा ने अपनी कमाई से हर किसी को हैरान कर दिया है.

Kantara Box Office Collection: फिल्म कांतारा में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty ) ने अपनी एक्टिंग और डारेक्शन से हर तरफ सनसनी मचा दी है. केजीएफ मेकर्स की कांतारा (Kantara) का बॉक्स ऑफिस पर लगातार जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. जिसकी वजह कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. इस बीच कांतारा के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
बॉक्स ऑफिस पर छाई ऋषभ शेट्टी की कांतारा
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty ) की कांतारा हर तरफ छाई हुई हैं. हर कोई इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के बारे में चर्चा कर रहा है. शनिवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हिंदी रिलीज में कांतारा के 8वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है.
तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये बताया है कि बॉक्स ऑफिस पर कांतारा लगातार शानदार कलेक्शन करती जा रही है. रिलीज के 8वें दिन कांतारा ने पहले,चौथे, पांचवे, छठवें और सातवें दिन की अपेक्षा काफी ज्यादा कमाई की है. दरअसल हिंदी रिलीज के आठवें दिन कांतारा ने 2.05 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है. वहीं फेस्टिव सीजन के आधार पर धनतेरस और दिवाली के मौके पर कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी इजाफा देखने को मिलने की पूरी उम्मीद बनी हुई है.
View this post on Instagram
बजट के पार निकली कांतारा
ऋषभ शेट्टी की कांतारा (Kantara) एक छोटे बजट की फिल्म है, यही कारण है जो इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है. महज 16 करोड़ में बनी कांतारा का अब तक कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.05 करोड़ हो गया है. जोकि फिल्म के बजट से अधिक है. वहीं 30 सितंबर को कन्नड़ भाषा में रिलीज के साथ ही ये फिल्म रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक वर्ल्डवाइड 180 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें- 12 साल की बच्ची के साथ वीडियो बनाकर ट्रोल हुए करण कुंद्रा और मीका सिंह, यूजर्स ने लगाई क्लास
Source: IOCL























