Raayan BO Collection Day 1: ओपनिंग डे पर धनुष की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, पहले दिन की जबरदस्त कमाई
Raayan BO Collection Day 1: धनुष के करियर की 50वीं फिल्म रायन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. ओपनिंग डे पर फिल्म बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रही है. चलिए जानते हैं कि पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई की.

Raayan BO Collection Day 1: धनुष साउथ के एक बेहतरीन एक्टर हैं. उनकी फिल्में चाहें थिएटर्स में रिलीज हों या फिर ओटीटी पर वह जबरदस्त ही होती हैं. इस साल की शुरुआत में अभिनेता की फिल्म कैप्टन मिलर रिलीज हुई थी.हालांकि पॉजिटिव वर्ल्ड ऑउ माउथ के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.
अब अभिनेता की फिल्म रायन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में धनुष के अलावा दुशहरा विजयन और संदीप किशन भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ घंटों का ही वक्त बीता है और फिलहाल इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है. चलिए जानते हैं कि अब तक रायन ने टिकट खिड़की पर कितने नोट बटोरे हैं.
धनुष के करियर की 50वीं फिल्म
बता दें कि रायन धनुष के करियर की 50वीं फिल्म है. इस फिल्म में आपको एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलने वाला है. हालांकि फिल्म तो लोगों को पसंद आई है और इसे रेस्पॉन्स भी बढ़िया मिल रहा है. धनुष ने अपनी 50वीं फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेंचमार्क सेट कर दिया है.
अब आज इस फिल्म का पहला दिन था, ऐसे में रायन को ओपनिंग डे पर जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का एडवांस बॉक्स ऑफिस भी शानदार रहा है, ऐसे में अब तक कलेक्शन का जो डाटा सामने आया है, वह भी बढ़िया दिख रहा है.
View this post on Instagram
रायन का ओपनिंग डे कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ओपनिंग डे पर धनुष की फिल्म ने शाम 10:30 बजे तक 12.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जिस हिसाब से पहले दिन फिल्म की कमाई हो रही है, उस हिसाब से यह फिल्म शानदार साबित होने वाली है.
हालांकि अभी तक जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उनमें देर शाम तक बदलाव संभव है. ऐसे में धनुष की फिल्म अभी और तगड़ी कमाई करने वाली है. रायन के प्रमोशनल कंटेट की बात करें ग्राउंड लेवल पर इस फिल्म को लेकर जमकर हाईप देखने को मिला है, इसी का असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिलने वाला है. रायन का पहला दिन का कलेक्शन धनुष के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा सकती है.
रायन में चल रहा एआर रहमान का जादू
रायन में धनुष की एंट्री जबरदस्त है और फिल्म का क्लाईमैक्स भी शानदार कहा जा रहा है. फिल्म में धनुष और सूर्या शानदार भूमिकाओं में नजर आए हैं. इसके अलावा इस फिल्म में एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालमुरली और तुषारा विजयन अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म की कहानी गैंगस्टर पर आधारित है और इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. मेकर्स ने रायन को 26 जुलाई को रिलीज कर धनुष के जन्मदिन (28 जुलाई) से पहले बेहतरीन तोहफा दिया है.
यह भी पढ़ें: Tusshar Kapoor की इकलौती फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर की थी खूब कमाई, फिर नहीं आया ऐसा मौका, जानें फिल्म का नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















