VIDEO: अल्लू अर्जुन भी हैं बॉलीवुड गानों के शौकीन, फैमिली के साथ लॉन्ग ड्राइव पर सुनते दिखे रणबीर-कैटरीना का ये रोमांटिक गाना
Allu Arjun Video: अल्लू अर्जुन के फैंस 'पुष्पा 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी. वहीं इन दिनों अल्लू अर्जुन फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं.

Allu Arjun Family Video: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) बेहतरीन एक्टर के साथ कम्लीट फैमिली मैन हैं. काम से फुर्सत मिलते ही वो अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करते हैं. हाल ही में वो अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ वेकेशन इंजॉय करते नजर आए तो वहीं अब वो अपने परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अल्लू अर्जुन के अलावा उनके दोनों बच्चे और पत्नी भी दिखाई दे रही हैं. खास बात ये है कि गाड़ी में बैठे हुए ये बॉलीवुड गाने का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फैमिली के साथ समय बिताते अल्लू अर्जुन
जी हां, इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि अल्लू अर्जुन भी बॉलीवुड गानों के काफी शौकीन हैं. उनकी गाड़ी में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' का गाना 'तू जाने ना' चल रहा है और पूरी फैमिली इस गाने को इंजॉय कर रही है. अल्लू अर्जुन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
Bunny Anna With Fam 💞😍#PushpaTheRule @alluarjun #AlluArjun pic.twitter.com/GurKvBdy5V
— kA̶A̶rthikᴾᵘˢʰᵖᵃᵀʰᵉᴿᵘˡᵉ 🪓 (@KarthikAADHF__) November 27, 2022
रूस में होगा पुष्पा का प्रीमियर
हाल ही में खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा: द राइज़' इस दिसंबर में रूस होने जा रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि अल्लू अर्जुन जल्द ही फिल्म के प्रीमियर के लिए रूस जा रहे हैं. अब ये फिल्म रूस में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
वहीं अल्लू अर्जुन के फैंस उनकी लोकप्रिय फ्रेंचाइजी 'पुष्पा: द रूल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 2024 की शुरुआत में रिलीज होगी. फिल्म के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि, 'सुकुमार इस बात को लेकर पूरा जोर दे रहे हैं कि 'पुष्पा 2' भी में कोई कमी ना रहे. उन्होंने बैंकॉक और अन्य जगहों पर कई टेस्ट शूट की योजना बनाई है और एक बार जब वो परिणाम से संतुष्ट हो जाएंगे तो वो फाइनल शूट के साथ आगे बढ़ेंगे, जिसके दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है.'
सूत्र ने आगे बताया, 'सुकुमार की फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है. वो शूटिंग पूरी करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं और इसलिए, निर्माताओं ने 'पुष्पा 2' को मार्च-अप्रैल 2024 में रिलीज करने का फैसला किया है.'
ये भी पढ़ें:
जोधपुर के वेडिंग फंक्शन में साड़ी में स्टनिंग दिखीं Katrina Kaif, वायरल हुईं ये इनसाइड फोटोज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















