Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से किया वादा क्या जेठालाल पर पड़ेगा भारी, कैसे पहुंचाएंगे सिलेंडर अय्यर के घर?
Bollywood: जेठालाल की ऐसी किस्मत कहां कि खुशी ज्यादा समय तक उनके पास रहे. बल्कि जैसे ही खुशी आती है तो पीछे पीछे मुसीबत भी जेठालाल को घेर ही लेती है और अब एक बार फिर जेठालाल की जिंदगी में परेशानियां आने वाली है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल(Jethalal) के सिर से 50 लाख की पेमेंट का कर्ज उतर चुका है. बोगीलाल से जो पैसा उन्हें मिला वो उन्होंने रामसन कंपनी को देकर अपने धंधे पर आंच आने से बचा लिया है. लेकिन जेठालाल की ऐसी किस्मत कहां कि खुशी ज्यादा समय तक उनके पास रहे. बल्कि जैसे ही खुशी आती है तो पीछे पीछे मुसीबत भी जेठालाल को घेर ही लेती है और अब एक बार फिर जेठालाल की जिंदगी में परेशानियां आने वाली है. क्योंकि उत्साह से भरे जेठालाल ने बबीता जी(Babita Ji) को वादा तो कर दिया है लेकिन वो वादा वो निभाएंगे कैसे ये बड़ा सवाल है.
बबीता जी के घर खत्म हुआ गैस सिलेंडर
दरअसल हुआ यूं कि बबीता जी बना रही थीं खाना वो भी अय्यर के लिए स्पेशल डिनर. लेकिन उससे पहले ही बबीता जी की गैस सिलेंडर में गैस खत्म हो गई. और इससे वो परेशान हैं. वहीं जेठालाल बबीता जी को कैसे परेशान देख सकते हैं. क्योंकि बबीता जी के परेशान पर होने पर जेठालाल ही परेशान हो जाते हैं. लिहाज़ा जोश जोश में जेठालाल ने बबीता जी को वादा कर दिया है कि वो उन्हें सिलेंडर दिलवा कर रहेंगे. लेकिन वादा करने के बाद उन्हें मामले की गंभीरता समझ आई तो अब उनके होश उड़ गए हैं और वो लगा रहे हैं मदद की गुहार.
आखिर कौन करेगा जेठालाल की मदद?
अब जेठालाल उम्मीद लगा रहे हैं कि कोई उनकी मदद करें इसके लिए पहले उन्होंने बाघा से मदद मांगी लेकिन बात नहीं बनी और फिर गुहार लगाई डॉ. हाथी से. हालांकि डॉक्टर हाथी जेठालाल को सिलेंडर जेठालाल के घर से उतारने मे मदद की और ऐसा आइडिया बताया कि जेठालाल का आधा काम बन गया.
खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि जेठालाल बबीता जी के घर तक सिलेंडर कैसे पहुंचाते हैं. पहुंचाते हैं भी या नहीं.
ये भी पढ़ेंः Silence Movie Review: बिना शोर-शराबे वाली है यह मर्डर मिस्ट्री
Source: IOCL


























