Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल बने क्रिकेटर, बबिता के सामने इंप्रेशन बनाने के चक्कर में कराई फजीहत
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल अपना इंप्रेशन बबिता पर जमाने के लिए क्रिकेटर बन जाते हैं लेकिन मामला उनपर ही उल्टा पड़ जाता है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लंबे समय से लोगों को हंसा रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल अपना इंप्रेशन बबिता पर जमाने के लिए पहले अपना दर्द छिपा लेते हैं. जेठालाल इसके बाद क्रिकेटर बन जाते हैं लेकिन उनका तरीका उनपर ही भारी पड़ जाता है. जेठालाल बच्चों के साथ बॉलिंग करने लगते हैं लेकिन गोली उसपर जोर का शॉट मार देता है. जेठालाल का इसके बाद मुंह बन जाता है. बबिता समेत पूरी टप्पू सेना इसपर जोर से हंसने लगती है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि पूरी सोसाइटी में किस तरह से सिर्फ प्यार नहीं बल्कि खाने पीने की चीजें भी बांटी जाती हैं. हाथी परिवार यानी गोली की मां कोमल पूरी सोसाइटी के लिए कचौड़ियां बनाती हैं. गोली उन्हें घर-घर जाकर बांटता है. एपिसोड का ज्यादातर हिस्सा कचौड़ियों के इर्द-गिर्द घूमने लगता है. तारक मेहता के लेटेस्ट एपिसोड में कचौड़ियां का किस्सा भी दर्शकों के लिए जमकर हंसी की फूलझड़ियां लेकर आता है.
View this post on Instagram
तारक मेहता के पिछले एपिसोड में जब जेठालाल कचौड़ी खाने बैठता है तभी गोली उनकी कचौड़ी खा जाता है. इसके बाद गोली पूरे गड़ा परिवार के लिए कचौड़ियां लेकर आता है. जिसपर जेठालाल खुशी के मारे फूला नहीं समाता. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में पूरी सोसाइटी वाले हाथी परिवार की कचौड़ियां खाकर काफी खुश होते हैं और उन्हें थैंक्यू करते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Nora Fatehi ने नए गाने Kusu Kusu पर बनाई ट्रांसफॉर्मेशन रील, पलक झपकते ही बदला रूप, देखें वीडियो
Source: IOCL




























