Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'बबीता जी' को सैट पर इस वजह से आता है गुस्सा
टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 'बबीता जी' और 'जेठालाल' की प्यारी नोक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है.

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 'बबीता जी' और 'जेठालाल' की प्यारी नोक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. हालांकि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ये नोक-झोंक सिर्फ शो में 'जेठालाल' उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के साथ ही नहीं बल्कि मेकर्स के साथ भी हो जाती है. सूत्रों के मुताबिक, मुनमुन दत्ता को फिजिकल टच कतई पसंद नहीं है. फिर चाहे बात शूटिंग की ही क्यों ना हो. शूटिंग पर शॉट के दौरान कोई उन्हें जरा सा भी टच कर दे तो मुनमुन बुरी तरह चिड़ जाती हैं.
खबरों की मानें तो मुनमुन की इस आदत की वजह से कई बार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स उन्हें बहुत से एपिसोड्स में नहीं लेते. मुनमुन का कहना है कि वो किसी के भी टच से कम्फर्टेबल महसूस नहीं करतीं. सूत्रों के अनुसार, मुनमुन की इसी आदत की वजह से कई बार शो के मेकर्स के साथ उनकी झड़प भी हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल में जन्मी मुनमुन दत्ता ने पुणे से अपनी पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद वो मुंबई आ गई. हालांकि उनका इरादा एक्ट्रेस बनने का नहीं बल्कि डॉक्टर बनने का था. फिर साल 2004 में मुनमुन ने टीवी सीरियल 'हम सब बाराती' से अपने करियर की शुरुआत की. वैसे कम ही लोगों को पता है कि इस शो में भी वो दिलीप जोशी के साथ काम कर चुकी हैं. खबरों की मानें तो दिलीप ने ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए मुनमुन का नाम मेकर्स को सुझाया था.
Source: IOCL




























