अपनी शर्तों पर काम करने वाले Rajesh Khanna ने जानिए क्यों, एक छोटे बजट की फिल्म में काम करने की ज़िद की
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार और रोमांटिक हीरो राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के नाम से हम सभी वाकिफ हैं. 70 के दशक में उनके नाम का बॉलीवुड में डंका बजा करता था.....

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार और रोमांटिक हीरो राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के नाम से हम सभी वाकिफ हैं. 70 के दशक में उनके नाम का बॉलीवुड में डंका बजा करता था. उस वक्त राजेश खन्ना एक कम बजट की फिल्म को करने की जिद कर बैठे जिसका नाम था 'आनंद'.
डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म 'आनंद' अपने दोस्त राज कपूर (Raj Kapoor) को बतौर हीरो लेकर बनाना चाहते थे. उस वक्त राज कपूर की तबियत कुछ खराब चल रही थी जिसकी वजह से वो उन्हें फिल्म के लिए कास्ट नहीं कर सके. इसके बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने बांग्ला फिल्मों के स्टार उत्तम मुखर्जी से लेकर शशि कपूर और किशोर कुमार तक, कई कलाकारों से बात की लेकिन बात नहीं बन पाई.
इस बीच गुलज़ार के जरिए राजेश खन्ना को फिल्म 'आनंद' की कहानी के बारे में पता चला और आनंद का रोल उन्हें पसंद आ गया राजेश ने तय कर लिया था कि किसी भी कीमत पर उन्हें ये किरदार निभाना है.
एक दिन अचानक राजेश खन्ना, ऋषिकेश मुखर्जी के ऑफिस में पहुंच गए. ऋषिकेश भी राजेश को वहां देख कर चौंक गए. वहां पहुंच कर काका ने कह दिया ये फिल्म मैं ही करुंगा. राजेश खन्ना की बात सुनकर ऋषिकेश ने उनके सामने 3 शर्तें रख दी. पहली, फिल्म के लिए बतौर फीस केवल 1 लाख रुपये ही दे पाउंगा, उस वक्त राजेश खन्ना 1 फिल्म के लिए लगभग 8 लाख रुपये की फीस लिया करते थे.
दूसरी शर्त की सेट पर हमेशा वक्त पर आना होगा औऱ तीसरी, एक साथ बहुत सी डेट्स इस फिल्म की शूटिंग के लिए देनी होंगी. राजेश खन्ना इस फिल्म में काम करने के लिए इतने व्याकुल थे कि उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी की सभी शर्तों को मान लिया और बन गए फिल्म 'आनंद' के हीरो.
Source: IOCL




























