Rajinikanth के साथ इस तस्वीर पर क्यों बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं Prabhas, जानें क्या है इस वायरल फोटो का राज
Prabhas Brutally Trolled: प्रभास इन दिनों अपनी इस साल रिलीज होने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' और 'सालार' को लेकर चर्चा में हैं. फैंस भी उनकी इन बिग रिलीज फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhas Brutally Trolled: 'सालार' एक्टर प्रभास (Prabhas) की दो बड़ी फिल्म साल 2023 में रिलीज के लिए तैयार हैं. 'बाहुबली' के बाद से प्रभास की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, अब उम्मीद की जा रही है कि ये साल उनके लिए बेहतरीन साबित होगा. खैर इसी बीच उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको लेकर वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. फोटो में उनके साथ रजनीकांत और शिवा राज कुमार भी नजर आ रहे हैं.
ट्रोलर्स के निशाने पर प्रभास
प्रभास की लेटेस्ट फोटो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें वो काफी मोटे लग रहे हैं. दरअसल ये एक्टर की मॉर्फ्ड फोटो है जो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. प्रभास की इस फोटो पर लोग जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा, 'प्रभास को क्या हो गया है वो कितने बुरे दिख रहे हैं.' वहीं कुछ यूजर उन्हें अंकल बोल रहे हैं.
What happened to #Prabhas𓃵 ? He's looking horrible here 😰 pic.twitter.com/nnJYqDN3Jo
— Cinema Diary (@Cine__Diary) March 15, 2023
Barre prabhas 😭🤣😂 pic.twitter.com/fzdPEExLSD
— ֆɨռɢʟɛ ʍօաǟ™ (@mass_star7) March 15, 2023
Musali hooka Prabhas lk🐃🤣😂 https://t.co/1YI2vhDMLC pic.twitter.com/qLZhqfUTuY
— ֆɨռɢʟɛ ʍօաǟ™ (@mass_star7) March 15, 2023
वायरल हो रही फोटो में प्रभास के लुक पर उड़ी खिल्ली
दरअसल वायरल हो रही इस फोटो में रजनीकांत और शिवा कुमार के साथ प्रभास नहीं बल्कि कोई और है. ये मैंगलूरु की फोटो है जिस पर प्रभास का चेहरा लगा दिया गया है. बता दें, कुछ दिनों पहले ही प्रभास अपने बढ़े वजन को लेकर सुर्खियों में आए थे. भारी वेट के चलते सोशल मीडिया पर उनकी खूब खींचाई हो रही थी. खैर अब उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है. वो फिल्म 'सालार' और 'आदिरपुरुष' में एकदम फिट दिखाई देंगे.
प्रभास (Prabhas) आखिरी बार फिल्म 'राधे श्याम' में नजर आए थे. पूजा हेगड़े के साथ इस फिल्म में उनकी जोड़ी देखने को मिली थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. हाल ही में खबर आई थी कि प्रभास चाहते हैं कि 'आदिपुरुष' से पहले उनकी फिल्म 'सालार' रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















