Drishyam 3 Confirmed: फिल्म ‘दृश्यम 3’ के साथ लौट रहे हैं मोहनलाल, पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
Drishyam 3 Confirmed: फिल्म 'दृश्यम' के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज है. दरअसल जल्द मेकर्स फिल्म के पार्ट 3 के साथ थिएटर्स में लौट रहे हैं. इसकी घोषणा सुपरस्टार मोहनलाल ने खुद की है.

Mohanlal Announces Drishyam 3: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ अपार सफलता के बाद अब फिल्म के पार्ट 3 के साथ जल्द पर्दे पर लौटने वाले हैं. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को दी है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है.
मोहनलाल ने फोटो शेयर कर ‘दृश्यम 3’ की घोषणा की
दरअसल आज यानि गुरुवार के दिन मोहनलाल ने अपने फैंस को ट्रीट देते हुए ‘दृश्यम 3’ की घोषणा की है. मोहनलाल ने एक्स हैंडल पर इसको लेकर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें एक्टर डायरेक्टर जीतू जोसेफ और एंटनी पेरुम्बावूर के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘अतीत कभी चुप नहीं रहता..’दृश्यम 3’ कंफर्म हो गई है...' एक्टर की ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है. जिसपर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.
The Past Never Stays Silent
— Mohanlal (@Mohanlal) February 20, 2025
Drishyam 3 Confirmed!#Drishyam3 pic.twitter.com/xZ8R7N82un
कई भाषाओं में बन चुकी हैं ‘दृश्यम’
बता दें कि ‘दृश्यम’ मलयालम इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्मों में से रही है. मलयालम के बाद इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, सिंहली और यहां तक कि चीनी भाषा में भी डायरेक्ट किया गया है. फिल्म के हिंदी वर्जन में अजय देवगन और तब्बू ने अपनी दमदार भूमिका से लोगों का खूब दिल जीता थी. वहीं हिंदी ‘दृश्यम 2’ भी ब्लॉकबस्टर हिट रही है.बात करें मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘दृश्यम’ की तो इसका पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज़ हुआ था, जबकि दूसरा पार्ट साल 2021 में आया था.
‘दृश्यम’ की सफलता पर क्या बोले थे मोहनलाल ?
वहीं ‘दृश्यम’ की सफलता को लेकर एक बार मोहमलाल ने इंडिया टुडे से बात की थी. एक्टर ने कहा था कि, "दृश्यम ने बहुत अच्छे काम किए हैं। इसने मलयालम उद्योग को बहुत बड़ा उत्थान दिया है. हमने फिल्म का पार्ट 2 कोविड के कारण हुई महामारी के दौरान बनाई थी. उसे भी पूरे भारत में देखा गया था. ये फिल्म मलयालम उद्योग के लिए एक आशीर्वाद बनी है.’
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























