L2 Empuraan Box Office Collection Day 2: 'एल2: एम्पुरान' से 'सिकंदर' को नहीं होगा कोई नुकसान, आज का कलेक्शन है सबूत
L2 Empuraan Box Office Collection Day 2: मोहनलाल की एल2 एम्पुरान ने तगड़ी ओपनिंग तो ले ली, लेकिन सेकेंड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म अब पिछड़ती हुई नजर आ रही है.

L2 Empuraan Box Office Collection Day 2: साल 2019 में आई सुपरहिट मलयालम फिल्म लूसिफर का सेकेंड पार्ट एल 2 एम्पुरान 27 मार्च को रिलीज हो चुका है. फिल्म ने पहले दिन सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड बना दिया है.
मुरली गोपी की ट्रायलॉजी सीरीज की इस दूसरी फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म आदुजीवितम द गोट लाइफ के 8.95 करोड़ के कलेक्शन को पीछे कर दिया. अब फिल्म रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है. यहां जानते हैं.
एल2: एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक मोहनलाल की फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ की कमाई की. इस कमाई में सबसे ज्यादा हिस्सा मलयालम में 19.1 करोड़ रुपये से हुई. वहीं हिंदी और कन्नड़ से फिल्म ने 50 लाख रुपये कमाए. तेलुगु से ये कमाई 1.15 करोड़ तो तमिल से 70 लाख रही.
फिल्म की दूसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और फिल्म ने 10:40 बजे तक 11.75 करोड़ रुपये कमाए हैं और टोटल कलेक्शन 33.25 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
सिकंदर के बॉक्स ऑफिस को नुकसान पहुंचाएगी एल2?
फिल्म ने भले ही ग्रैंड ओपनिंग ले ली है लेकिन दूसरी दिन फिल्म की कमाई में अचानक आई गिरावट से साफ दिख रहा है कि इसका सलमान खान की सिकंदर की कमाई पर कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला है.
इसकी एक वजह ये भी है कि फिल्म ने हिंदी में पहले दिन सिर्फ 50 लाख कमाए हैं यानी छावा की कमाई से भी करीब 90 लाख रुपये कम. यानी हिंदी पट्टी में फिल्म को बड़ा दर्शक वर्ग नहीं मिल रहा है. हालांकि, आज और शुक्रवार की कमाई में अगर इजाफा होता है तो हो सकता है कि सूरत बदले.
एल2: एम्पुरान के बारे में
एल2 एम्पुरान को करीब 180 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने न सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि उन्होंने ही इसके पहले पार्ट की तरह इसका भी डायरेक्शन किया है. मोहनलाल फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं.
और पढ़ें: 'सिकंदर' रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस से हर एक आखिरी नोट उड़ा लेगी 'छावा'!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























