Chhaava Box Office Collection Day 43: 'सिकंदर' रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस से हर एक आखिरी नोट उड़ा लेगी 'छावा', जानें टोटल कमाई
Chhaava Box Office Collection Day 43: हालिया रिलीज एल2: एम्पुरान के सामने भी विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. यहां जानिए फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है.

Chhaava Box Office Collection Day 43: विक्की कौशल की फिल्म छावा के पास अब सिर्फ 2 दिन का टाइम बचा है बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार रखने के लिए. क्योंकि 30 मार्च को सलमान खान की सिकंदर थिएटर्स में तूफान मचाने के लिए आ रही है. ऐसे में संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई का हर एक रिकॉर्ड बनाने की जुगत में लग रही है.
सिकंदर आने के बाद छावा के शो कम हो जाएंगे और ऐसा भी हो सकता है कि दर्शक इस फिल्म को देखने के बजाय सिकंदर देखने जाएं. लेकिन छावा की आज की कमाई देखकर लग रहा है कि फिल्म अभी भी सिनेमाहॉल में पसंद की जा रही है.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
छावा ने बॉक्स ऑफिस से जुड़े ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, पांच हफ्तों में हिंदी और तेलुगु में 585.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तो वहीं सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म की छठवें हफ्ते की कमाई 16.3 करोड़ रुपये रही. इस तरह से फिल्म ने 6 हफ्तों में टोटल 602.11 करोड़ रुपये बटोर लिए.
फिल्म ने आज यानी रिलीज के 43वें दिन 10:45 बजे तक 1.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और टोटल कलेक्शन 603.26 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
एल2: एम्पुरान का असर नहीं पड़ा छावा पर
मोहनलाल की मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान ने पहले दिन सैक्निल्क के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ कमाए. हालांकि, इसका असर छावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नहीं पड़ा क्योंकि साउथ फिल्म की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा साउथ लैंग्वेज से ही आया. हिंदी से फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 0.5 करोड़ कमाए, जबकि इसी दिन छावा की कमाई 1.4 करोड़ रही.
छावा के बारे में
छावा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने लीड कैरेक्टर प्ले किया है. अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में तो कवि कलेश के किरदार में विनीत कुमार सिंह दिखे हैं. इसके अलावा, आशुतोष राणा और डायना पेंटी भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखे हैं. छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, जिसे बनाने में 130 करोड़ का बजट लगा है.
और पढ़ें: खतरों से खेलने आ रही गोविंदा की भांजी, ग्लैमर का तड़का लगाएंगी टीवी की ये बहुएं! पूरी लिस्ट
Source: IOCL





















