Kuberaa Box Office Collection Day 4: एक तरफ नेशनल अवॉर्ड की मांग, दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर 'कुबेरा' का तूफान
Kuberaa Box Office Collection Day 4: 'कुबेरा' बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट भी छाप रही है. फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Kuberaa Box Office Collection Day 4: साउथ फिल्म 'कुबेरा' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. धनुष स्टारर ये थ्रिलर फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. 'कुबेरा' बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट भी छाप रही है. फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने की तरफ बढ़ रही है.
'कुबेरा' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 16.5 करोड़ और तीसरे दिन 17.35 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. वहीं अब फिल्म के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. 'कुबेरा' ने चौथे दिन अब तक (रात 9 बजे तक) 5.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 53.75 करोड़ रुपए हो गया है.
| दिन | इंडिया नेट कलेक्शन |
|---|---|
| दिन 1 | ₹ 14.75 करोड़ |
| दिन 2 | ₹ 16.5 करोड़ |
| दिन 3 | ₹ 17.35 करोड़ |
| दिन 4 | ₹ 5.15 करोड़** |
| कुल | ₹ 53.75 करोड़ |
धनुष की परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुए चिरंजीवी
फिल्म 'कुबेरा' में धनुष की परफॉर्मेंस देखकर सुपरस्टार चिरंजीवी इंप्रेस हो गए. उन्होंने धनुष की खूब तारीफ की. चिरंजीवी ने नेफिल्म की सक्सेस मीट के दौरान धनुष को नेशनल अवॉर्ड का हकदार तक बता दिया. चीरंजीवी ने कहा- 'इस फिल्म में जिस किरदार ने मेरे दिल को छुआ, वो है देवा. धनुष के अलावा कोई और ये किरदार नहीं कर सकता.'
चिरंजीवी ने धनुष को बताया नेशनल अवॉर्ड का हकदार
चिरंजीवी ने धनुष के लिए आगे कहा- ये आपके लिए एक रेगुलर बात हो गई है. लेकिन मैं आपको पहले ही शुभकामनाएं दे देता हूं. बधाई हो, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड आपको जरूर मिलना चाहिए. अगर आप जीतते हैं, तो सभी को गर्व होगा. वरना नेशनल अवॉर्ड्स का कोई मतलब नहीं है. ये तय है कि आप जीतेंगे.'
'कुबेरा' की स्टार कास्ट
'कुबेरा' को शेखर कमुल्ला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में धनुष ने एक भिखारी का किरदार निभाया है. इसके अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल जैसे कलाकार भी देखने को मिले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























