'कंगुवा' को बॉबी देओल भी नहीं बचा पाए, 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, जानें कलेक्शन
Kanguva Box Office Collection Day 5: 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस पर जद्दोजहद करती दिख रही है. बॉबी देओल के फिल्म का हिस्सा होने के बाद भी फिल्म हिंदी बेल्ट में बुरी तरह पिटती नजर आ रही है.

Kanguva Box Office Collection Day 5: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नजर आ रही है. 14 नवंबर को रिलीज हुई एक्शन-फैंटेसी फिल्म 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस पर कारोबार करने में जद्दोजहद करती दिख रही है. हिंदी बेल्ट में तो फिल्म का बहुत बुरा हाल है.
'कंगुवा' को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और ये फिल्म अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. तमिल फिल्म 'कंगुवा' का कलेक्शन बता रहा है कि ये एक पैन इंडिया हिट बनने में नाकाम साबित हुई है. सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन 'कंगुवा' ने हिंदी में 3.25 करोड़ रुपसे अपना खाता खोला था.
View this post on Instagram
बॉबी देओल की फिल्म का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'कंगुवा' ने पहले दिन के कलेक्शन के साथ 2018 के बाद से बेस्ट हिंदी-डब तमिल ओपनर का खिताब अपने नाम कर लिया था. लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई और इसने 2.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया. तीसरे दिन बॉबी देओल की फिल्म ने 2 करोड़ रुपए और चौथे दिन महज 1.75 करोड़ रुपए कमाए.
बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही 'कंगुवा'
पांचवें दिन तक आते-आते तो 'कंगुवा' का बुरा हाल हो गया. मंडे टेस्ट में फिल्म बुरी तरह फेल हुई और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 70 लाख रुपए ही कमा पाई. यानी पांच दिन में फिल्म का हिंदी कलेक्शन कुल 11.25 करोड़ रुपए रहा.
2000 करोड़ का दावा, 100 करोड़ भी नहीं हुई कमाई
बता दें कि शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कंगुवा' को टीजे ज्ञानवेल ने प्रोड्यूस किया है. प्रोड्यूसर ने दावा किया था कि फिल्म वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी. हालांकि 'कंगुवा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक महज 56.75 और वर्ल्डवाइड 89 करोड़ रुपए ही कमा पाई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























