VIDEO: मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में ही स्मृति ईरानी ने कर दिया था ये खुलासा, यहां देखिए मॉडलिंग करते स्मृति का ग्लैमरस वीडियो
स्मृति ईरानी ने साल 1998 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. इसी दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनीति में कदम रखने से पहले फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि उन्हें राजनीति में अपने पढ़ाई के दिनों से ही दिलचस्पी थी. इस बात का खुलासा खुद स्मृति ने ब्यूटी पेजेंट में किया था. स्मृति का इस दौरान का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. स्मृति ईरानी ने साल 1998 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. इसी दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्मृति ईरानी बेहद ग्लैमरस अंदाज में मॉडलिंग करती दिखाई दे रही हैं. फैंस भी स्मृति के इस अंदाज को देखकर उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में एक और खास बात है जिसके कारण ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, स्मृति ईरानी उन दिनों 21 साल थीं जब उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. इस दौरान ही स्मृति से राजनीति को लेकर अपनी रुचि जगजाहिर कर दी थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपना इंट्रोडक्शन देते वक्त उन्होंने पॉलिटिक्स को ही अपने इंट्रेस्ट बताया था.
बता दें कि स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के किरदार से बेहद मशहूर हुई थीं. इसके साथ ही स्मृति ने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था.
स्मृति ईरानी ने लोक सभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर राहुल गांधी को शिकस्त देकर राजनीति में भी अपना लोहा मनवा लिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






























