AIR Taxi News: अब लंबे ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, एयर टैक्सी उड़ाने के लिए ट्रायल शुरू | Breaking
ब भी हमारी गाड़ी लंबे ट्रैफिक जाम में फंसती है तो मन में ख्याल आता है कि काश कुछ ऐसा हो जाए कि हम उड़कर इस ट्रैफिक को पार कर जाएं... आपकी ये मुराद बहुत जल्द पूरी हो सकती है- जानकारी के मुताबिक बेंगलुरू में एयर टैक्सी उड़ाने के लिए ट्रायल शुरू हो गया है - सारला एविएशन नाम की कंपनी ने बेंगलुरू में हाफ-स्केल eVTOL एयर टैक्सी का ग्राउंड टेस्ट शुरू किया है - eVOTL यानी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ ऐंड लैंडिंग... इस तकनीक में एयर टैक्सी एक जगह से सीधे उड़ती है और फिर सीधे लैंड कर जाती है - सारला एविएशन के मुताबिक उसकी 7.5 मीटर विंगस्पैन वाली एयर टैक्सी भारत में विकसित सबसे बड़ा और अत्याधुनिक eVTOL डिमॉन्स्ट्रेटर है। - ग्राउंड टेस्टिंग के बाद कंपनी वास्तविक विमान के साथ उड़ान का परीक्षण शुरू करेगी - सब कुछ ठीक रहा तो सबसे पहले बेंगलुरू में एयर टैक्सी की शुरुआत की जा सकती है - कंपनी का कहना है कि एयर टैक्सी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहरों के लिए फायदेमंद रहेगी - और लोगों को घंटों लंबे ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सकेगा - एयर टैक्सी के जरिए घंटों में तय होने वाला सफर कुछ मिनटों में ही पूरा हो सकेगा


























