Broken But Beautiful 3: अब फ्री में देख सकेंगे सिद्धार्थ शुक्ला की ये वेब सीरीज, 18 जून से MX प्लेयर पर होगी स्ट्रीम
सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी स्टारर 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3' अल्ट बालाजी के बाद एमएक्स प्लेयर पर 18 जून से स्ट्रीम होगी. यहां आप इस वेब सीरीज को फ्री में देख सकेंगे.

बिग बॉस 13 के विनर और टीवी के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का पहला डिजिटल शो 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3' को अब एमएक्स प्लेयर में फ्री में देखा जा सकेगा. मेकर्स ने मंगलवार को ऐलान किया कि 10 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज 18 जून से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी. इससे पहये सीरीज 29 मई को ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हुई थी.
सिद्धार्थ शुक्ला को 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3' में उनके परफॉर्मेंस के लिए ऑडियंस से काफी प्यार मिल रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3' सीरीज के बताया कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें इस किरदार के लिए प्यार हो गया.
अबतक का अलग किरदार
सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा,"कई बार मैं ऐसी ही परिस्थितियों से गुजरा हूं या भावनात्मक रूप से ऐसा ही महसूस किया है. हालांकि, जिस तरह से वह इससे निपटने की कोशिश करते हैं, वह मेरा अब तक निभाए जाने वाले किरदारों और काम से काफी अलग है."
आईएमडीबी पर 9.3 रेटिंग
बता दें कि इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9.3 की रेटिंग मिली है. जो अपने आप में एक रिकार्ड है. सीरीज में सिद्धार्थ अगस्त्य के रोल में नजर आ रहे हैं. फैन्स को अगस्त्य का अंदाज काफी भा रहा है. सीरीज में सिद्धार्थ के लुक और उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ की जा रही है. और यही वजह है कि, उन्होंने खुद को ओटीटी में एक सफल दावेदार के रूप में स्थापित कर लिया है.
Rumi and Agastya's love story is all that you need to watch RN ❤️
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) May 29, 2021
Trust us 🙂#BrokenButBeautiful3, all episodes streaming now on @altbalaji!@sidharth_shukla #SoniaRathee @1111Production3 pic.twitter.com/MXa6GaGsVL
लव स्टोरी है
बताते चलें कि सीरीज में अगस्त्य और रूमी की लव स्टोरी है. जिसमें एक निर्देशक अगस्त्य को रूमी देसाई से प्यार हो जाता है. और फिर इसमें कई तरह के ट्विस्ट आते हैं.
ये भी पढ़ें-
Tiger Shroff ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट की मस्कुलर बॉडी, देखें वायरल तस्वीर