एक्सप्लोरर
जब प्रिंसिपल ने उठाया सिध्दार्थ शुक्ला के कॉलेज डेज के किस्सों से पर्दा, जानिए क्या है व्हाट्सएप स्टोरी
सिद्धार्थ के जीवन से जुड़े कई लोग आज भी उन्हें याद कर उनसे जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला
बेशक सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं. सिडनाज नाम लोगों की धड़कन बन चुका है. ऐसे में सिद्धार्थ और शहनाज गिल से जुड़े किस्से सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होते नजर आते हैं. ऐसा ही एक किस्सा सिद्धार्थ शुक्ला के कॉलेज डेज का था और इस किस्से को सिद्धार्थ शुक्ला के प्रिंसिपल ने दुनिया के सामने पेश किया था. सिद्धार्थ शुक्ला शुरुआत से ही काफी एनर्जेटिक रहे हैं. उनसे पंगा लेना यानी कुल्हाड़ी पर पैर मारने वाली बात हो जाती है. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज और उनका परिवार आज भी उन्हें अपनी यादों में संजोए हुए हैं. साथ ही साथ सिद्धार्थ के जीवन से जुड़े कई लोग आज भी उन्हें याद कर उनसे जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं.
सिद्धार्थ से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा एक्टर के प्रिंसिपल ने भी दुनिया के सामने पेश किया था. इस किस्से को बताते हुए प्रिंसिपल ने बताया कि स्टार होने के बावजूद सिद्धार्थ काफी डाउन टू अर्थ थे. अपने इंटरव्यू में बात करते हुए प्रिंसिपल ने कहा- सिद्धार्थ का मेरे घर आना जाना लगा रहता था. जब वह कॉलेज में थे हमारी खूब बातें हुआ करती थीं. एक दफा मैंने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाया था जिसको देखने के बाद सिद्धार्थ का तुरंत मैसेज आया और उन्होंने पूछा कि सर इसे मैं शेयर कर सकता हूं क्या?, यही नहीं एक बार तो सिद्धार्थ ने मेरे साथ अपनी एक तस्वीर को डीपी में भी लगाया था.

सिद्धार्थ के करियर पर बात करते हुए प्रिंसिपल ने आगे बताया कि- सिद्धार्थ हमेशा से ही कुछ अलग करना चाहते थे. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने मन बना लिया था कि वह फिल्मी दुनिया में कदम रखना चाहते हैं. उन्होंने 2005 में बेस्ट मॉडल का खिताब भी जीता और वह वक्त था जो उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. उन्होंने टीवी की दुनिया में कई हिट शो दिए हैं. वो पर्दे पर जितने अच्छे नजर आते थे असल जिंदगी में भी वह बेहद खुशमिजाज दिल के इंसान थे. और यही वजह है जो लोग आज भी उन्हें बेपन्हा प्यार करते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL




























