Raj Kundra को बेल मिलते ही बेटे Viaan Kundra ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट, कही ये बात
2 महीनों तक जेल काटने के बाद पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में बंद राज कुंद्रा (Raj Kundra) को आखिरकार मंगलवार को ज़मानत मिल ही गई.

Viaan Kundra post after getting bail of Raj Kundra: 2 महीनों तक जेल काटने के बाद पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में बंद राज कुंद्रा (Raj Kundra) को आखिरकार मंगलवार को ज़मानत मिल ही गई. 19 जुलाई को उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. और तब से हर बार उनकी जमानत याचिका को खारिज किया गया लेकिन मंगलवार को वो जेल से बाहर आए. पति राज कुंद्रा को जमानत मिलने से कुछ ही घंटों पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने मोटिवेशनल स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि इंद्रधनुष की मौजूदगी बताती है कि बुरे वक्त के बाद खूबसूरत पल भी आते हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा की इस पोस्ट के चर्चे खूब हो रहे हैं वहीं अब शिल्पा और राज के बेटे विआन कुंद्रा (Viaan Kundra) का पोस्ट भी खूब वायरल हो रहा है.
विआन कुंद्रा ने किया पोस्ट
राज कुंद्रा को बेल मिलने के बाद विआन कुंद्रा के इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया गया है जिसमें शिल्पा शेट्टी, विआन कुंद्रा और समीशा शेट्टी नजर आ रही हैं. ये गणेश उत्सव की तस्वीर है. इस तस्वीर को शेयर करते गुए विआन लिखते हैं – जिंदगी गणपति की सूंड जितनी ही बड़ी है और मुसीबतें उनके मूषक जितनी छोटी, पल मोदक जितने ही मीठे हैं...गणपति बप्पा मोरया.
View this post on Instagram
हालांकि ये विआन कुंद्रा का अधिकारिक अकाउंट नहीं है लेकिन इस अकाउंट से अक्सर पोस्ट होती है लेकिन इस अकाउंट से केवल शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी, राज कुंद्रा और टाइगर श्रॉफ को ही फॉलो किया जाता है. और टाइगर को विआन अपना आइडल मानते हैं.
19 जुलाई को हुए थे अरेस्ट
राज कुंद्रा की परेशानियां तब बढ़ी जब 19 जुलाई को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया और फिर सबूत के आदार पर उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तब ये शिल्पा के लिए बड़ा झटका था. ये खबर मीडियामें आग की तरह फैली और शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय के लिए खुद को घर में ही कैद कर लिया. लेकिन कुछ हफ्तों के बाद उन्होंने घर से निकलना शुरु किया. और वो काम पर लौटीं और हर जगह पहले की तरह ही नजर आने लगीं. अब राज कुंद्रा को बेल मिल चुकी है और ये शिल्पा के लिए राहत की बात है.
Source: IOCL



























