Bigg Boss 14 में सलमान खान को इन 4 कंटेस्टेंट्स का पसंद आ रहा है गेम
पहले वीकेंड के वार में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास ली थी. सलमान खान ने कहा था अगर शो में टिकना है तो बेहतर गेम खेलनी होगी.

सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 14 दिन पर दिन सफल होता जा रहा है. बिग बॉस सीजन 14 में होने वाला है शॉकिंग एविक्शन. सोमवार का वार में किस पर गिरेगी घर से बेघर होने की गाज? आखिर कौन होगा घर से बेघर? आखिर किसके ऊपर एलिमिनेट होने की लटकी है तलवार? आखिर किसका सफर बिग बॉस सीजन 14 से हो जाएगा खत्म? ये सब सवालो का जवाब जल्द ही आने वाले शो में पता चल जाएगा.
सलमान खान ने जिन चार कंटेस्टेंट्स की गेम की तारीफ की है उनमें से रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली शामिल रहे. निक्की ने तो सभी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले पहले हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले एपिसोड में सलमान ने फिर से निक्की को सराहते हुए कहा कि वे सही गेम खेल रही हैं. वे जो भी कर रही हैं दिख रही हैं और लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं.
वहीं सारा गुरपाल पहली कंटेस्टेंट थी जो घर से बेघर हुई थीं, हालांकि सारा गुरपाल के एविक्शन से न ही हिना खान और गौहर खान खुश थी, बल्कि ऑडियंस भी बिल्कुल खुश नहीं थे. यही वजह थी कि सारा गुरपाल के एविक्शन के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ट्रोल होने लगे.
वहीं फैन्स ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए गुडां जैसे शब्द का भी प्रयोग किया था. अब एक बार फिर से एविक्शन होने जा रहा है. इस बार एविक्शन किसका होगा, ये देखने वाली बात होगी लेकिन शॉकिंग बात ये है कि बिग बॉस' मेकर्स ने एलिमिनेशन की आखिरी डोर सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला के हाथों में दी है. किसकी डोर कटेगी और कौन आगे बढ़ेगा, ये अब सिद्धार्थ शुक्ला तय करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























