Babbu Maan: पंजाब के फेमस सिंगर बब्बू मान को इस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
Babbu Maan Received Death Threats: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक और पंजाबी सिंगर को जान से मारने की धमकी मिल रही है. ये सिंगर कोई और नहीं पंजाबी इंडस्ट्री के सुपरस्टार बब्बू मान हैं.

Babbu Maan: पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत को अभी तक कोई भूला नहीं पाया है. इसी बीच एक और पंजाबी सिंगर को जान से मारने की धमकी मिल रही है. जी हां हम बात करें हैं पंजाबी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर बब्बू मान (Babbu Maan) की. जिन्हें हाल ही में फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं इस जानकारी के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहाली के सेक्टर 70 में स्थित बब्बू मान के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये गैंग रच रहा है सिंगर की हत्या की साजिश
वहीं बब्बू को मिली धमकी के मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. वहीं शुरुआती जांच में ये सामने आ आया है कि बब्बू मान को फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंबीहा गैंग के सदस्य बब्बू मान पर हमले की साजिश रच रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है.
इसी साल हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
बता दें कि बब्बू मान पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी काफी काम किया है. वहीं इससे पहले इसी साल 9 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से भून दिया गया था. जानकारी के अनुसार सिद्धू को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग ने मिलकर मारा था. इस खबर ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. वहीं अब बब्बू मान पर हमले की खबर ने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल पुलिस सिंगर की सुरक्षा में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें-
Source: IOCL





















