Vaathi फिल्म से सामने आया धनुष का शानदार लुक, टीजर का इंतजार भी जल्द होगा खत्म
Vaathi First Look OUT: वाथी फिल्म के टीजर का इंतजार बस खत्म होने वाला है. फिल्म से धनुष का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. फिल्म में वो एक टीचर की भूमिका में नजर आएंगे.

Dhanush Vaathi First Look OUT: दक्षिण फिल्मों के सुपरहिट एक्टर धनुष (Dhanush) बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. जल्द ही वो फिल्म 'वाथी' (Vaathi) में नजर आएंगे. फिल्म में वो एक टीचर की भूमिका में दिखाई देंगे, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने रिवील किया है. इस पोस्टर में धनुष को किताबों के ढेर के बीच आधी रात को कुछ लिखते हुए देखा जा सकता है. पोस्टर शेयर करने के साथ मेकर्स ने फिल्म के टीजर के जल्द रिलीज करने का ऐलान किया है.
वाथी से धनुष का फर्स्ट लुक:
वेंकी अटलुरी निर्देशित इस फिल्म में धनुष के अलावा साई कुमार, तनिकेला भरणी, समुथिरकानी, मधु थोटापल्ली, नर्रा श्रीनिवास, हाइपर आदि नजर आएंगे. फिल्म में हरीश पेरादि और प्रवीणा भी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे.
#VaathiFirstLook OUT now!#Dhanush pic.twitter.com/vLqfaXVQZK
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 27, 2022
भ्रष्ट शिक्षा प्रणाली के खिलाफ उठाएंगे आवाज:
सीथारा एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले नागा वामसी और साई सौम्या फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के सहयोग से इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म में एक आम आदमी के सफर को दिखाया गया है जो देश की भ्रष्ट शिक्षा प्रणाली के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है.
वाथी के निर्माता, वेंकी अटलुरी ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा था कि, 'धनुष सर फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म शिक्षा प्रणाली के इर्द-गिर्द घूमती है और साथ ये तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी.''वाथी' (Vaathi) के अलावा धनुष (Dhanush) म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म थिरुचित्राम्बलम, सस्पेंस ड्रामा नाने वरुवेन और कैप्टन मिलेर जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:
Ranveer Singh के फोटोशूट पर आया Vivek Agnihotri का रिएक्शन, कही है ये बड़ी बात....
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























