Bigg Boss 15: जंगल मे मच्छर मारते Salman Khan ने उठाया राज़ से पर्दा, आसान नहीं होगा कंटेस्टेंट्स का सफर
Bigg Boss 15 Promo video: सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) लेकर आ रहे हैं, जिसका प्रोमो वीडियो रिलीज़ कर दिया गया है...

Bigg Boss 15 new Promo video: 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. वहीं हाल ही में कलर्स चैनल ने रिएलिटी शो का प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसे देखने पर पता चल रहा है कि इस बार 'बिग बॉस' की थीम जंगल होने वाली है. शो के प्रोमो में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं, 'यहां जगने-जगाने और चिढ़ने-चिढ़ाने की तो सुविधा है, लेकिन सोने की सुविधाएं कहां है विश्वसुंदरी?' विश्वसुंदरी, एक पेड़ है, आपको बता दें कि उसका वॉइस ओवर एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने किया है. वो कहती हैं, 'हमारे आगोश के साए में नींद कहां आएगी और इस जंगल की सर्द हवाएं हमेशा सताएंगी'.
View this post on Instagram
Rekha in Bigg Boss 15: इस प्रोमो वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस बार 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स को उनके कंफर्ट जोन से बाहर रखा जाएगा. खैर, 'बिग बॉस' का सीज़न 15 क्या नया ट्विस्ट लेकर आ रहा है ये तो जल्द पता चल जाएगा. वहीं, फैंस को ये नया प्रोमो वीडियो काफी मज़ेदार लग रहा है. दर्शक प्रोमो देखकर शो के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
View this post on Instagram
Rekha on doing Bigg Boss 15: वैसे, सलमान खान तो कई सालों से 'बिग बॉस' से जुड़े हुए हैं लेकिन पहली बार इस शो के साथ रेखा का नाम जुड़ा है. दर्शक रेखा की वजह से भी इस बार के सीज़न को लेकर ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं. हाल ही में रेखा ने एक इंटरव्यू में इस शो के बारे में बात करते हुए कहा था, 'बिग बॉस बेहतरीन शो है. जिसमें एक्शन, ड्रामा, मस्ती और थ्रिल है. मैं एक पेड़ के लिए अपनी आवाज़ दे रही हूं, जिसे सलमान ने विश्वसुंदरी का नाम दिया है'.
यह भी पढ़ेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






























