Super Dancer Chapter 4 मेंं पहुंचे रैपर Badshah, शो की जज Shilpa Shetty ने गेंदा फूल पर किया डांस
इस हफ्ते शो में बतौर मेहमान पहुंचेंगे रैपर बादशाह. जहां उनके हिट गाने गेंदा फूल पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) डांस करती नजर आएंगीं.

Super Dancer Chapter 4: इस हफ्ते सुपर डांसर 4 में और भी मस्ती और धमाल होने वाला है. इसका कारण है शो में रैपर बादशाह (Badshah) का पहुंचना. जी हां...इस हफ्ते शो में बतौर मेहमान पहुंचेंगे रैपर बादशाह. जहां उनके हिट गाने गेंदा फूल पर डांस करती नजर आएंगीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty). बादशाह एक जाने माने रैपर हैं जो कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड को भी दे चुके हैं. ऐसे में उनकी तगड़ी फैन फोलोइंग हैं.
बच्चों कां डांस देख हैरान होंगे बादशाह
शो में पहुंचे बादशाह ने केवल शिल्पा शेट्टी के साथ ही डांस नहीं किया बल्कि वो शो के कंटेस्टेंट्स के साथ भी थिरकते हुए दिखाई दिए. बच्चों की परफॉर्मेंस देख बादशाह हैरान रह जाएंगे. वहीं बच्चे भी बादशाह के साथ डांस करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे और स्टेज पर होगी खूब मस्ती. शो के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं जिससे आने वाले एपिसोड के बारे में काफी कुछ पता चलेगा. हाल ही में बादशाह का जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ एक औऱ सुपरहिट गाना रिलीज हुआ है जिसका टाइटल है - पानी पानी.

टीआरपी में छाया हुई है सुपर डांसर 4
रियलिटी शो सुपर डांसर 4 की बात करें तो इसे शिल्पा शेट्टी, कोरियोग्राफर गीता कपूर और फिल्ममेकर अनुराग बासु जज कर रहे हैं तीनों ही जजों को काफी पसंद किया जाता है. शो पर डांस के अलावा ढेर सारी मस्ती होती रहती है जिसके कारण ये शो हमेशा ही टीआरपी में बना रहता है. रियलिटी शोज़ की लिस्ट में में सुपर डांसर 4 को अच्छी खासी टीआरपी मिलती है. शो हर हफ्ते शनिवार और रविवार को सोनी टीवी पर रात 8 बजे टेलीकास्ट होता है. बात करें शिल्पा शेट्टी की तो जल्द ही एक्ट्रेस की काफी सालों बाद कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसका टाइटल है हंगामा. फिल्म में उनके पति का किरदार निभाएंगे परेश रावल. फिल्म एक कॉमेडी जोनर की है जिसका ट्रेलर सामने आ चुका है.
ये भी पढे़ं: Dil Hai Ke Manta Nahin: फिल्म को 30 साल पूरे, पढ़े फिल्म में Aamir Khan की टोपी से जुड़ा मजेदार किस्सा
Source: IOCL



























