Kareena Kapoor के लिए मां-पिता ने मांगी दुआ, चर्च के बाहर स्पॉट हुए Randhir Kapoor और बबीता
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान की जल्द डिलीवरी है. उनके लिए दुआ मांगने आज उनके मम्मी-पापा चर्च में पहुंचे. इनकी वीडियो सामने आई है. देखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी वक्त गुड न्यूज दे सकती हैं. यानी बेबो की डिलेवरी का टाइम पूरा हो गया है और वह कभी भी मां बन सकती है. बेबो की सलामती के लिए मां बबीता और पिता रणधीर कपूर चर्च में दुआ मांगने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दरअसल रणधीर और बबीता को बांद्रा के माउंट मैरी चर्च के पास स्पॉट किया गया. चर्च को बाहर दोनों वेटेरन एक्टर्स की तस्वीरें सामने आईं हैं. इस दौरान बबीता जहां काले पेंट के साथ नीले कलर की श़र्ट कुर्ती पहने थीं वहीं रणधीर नीले रंग की टी-शर्ट में नजर आए.
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले ही रणधीर ने बेबो की डेलेवरी डेट के बारे में बाताय था. उन्होंने कहा था कि करीना की डिलेवरी 15 फरवरी के आस-पास होगी .
करीना की फैमिली के साथ ही फैंस भी होने वाले बेबी का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं, साथ ही बेबो के लिए भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं. सोशल मीडियास पर फैंस ने करीना की सलामती के लिए कई पोस्ट किए. सैफ की बहन और करीना की ननद सोहा भी फिर से बुआ बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. सोहा करीना ने मिलने उनके घर गईं हुई है जिससे कयास लगाे् जा रहे हैं कि जल्द ही सेफीना दूसरे बच्चे के पैंरेंट बन सकते हैं.
जबसे करीना ने अपनी प्रेगनेंसी की बात शेयर की थी तभी से फैंस इस दिन का इंतजार कर रहे हैं. करीना ने अपनी अपनी प्रेगनेंसी को जमकर एन्जॉए किया. इस दौरान बेबो काफी एक्टिव रहीं. उन्होंने ना सिर्फ फिल्मों की शूटिंग की बल्कि अपने बेबी बंप के साथ फोटो शूट भी कराया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. तस्वीरों में करीना का प्रेगनेंसी ग्लो साफ देखा जा रहा है.
आपको बता दें कि सैफीना का ये दूसरा बेबी है. इससे पहले कपल का एक बेटा तैमूर है जिनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. वहीं सैफ की पहली वाइफ अमृता सिंह से दो बच्चे हैं बेटी सारा और बेटा इब्राहीम है.
यह भी पढ़ें- 51 साल की उम्र में लोगों का दिल धड़का देती हैं Bhagyashree, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को देती हैं मात
Copy Cats: दीपिका की साड़ी कॉपी करती हैं मलाइका से लेकर ऐश्वर्या तक, एक हीरोइन ने नहीं बदली ज्वैलरी भी, देखिए एक जैसी तस्वीरें टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























