Shamshera Box Office Prediction: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी ‘शमशेरा’? तोड़ सकती है रणबीर की ही इन फिल्मों का रिकॉर्ड
Shamshera Box Office Prediction: 22 जुलाई को रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. तो चलिए ऐसे में जानते हैं कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी?

Ranbir Kapoor Film Shamshera Box Office Prediction: इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) को लेकर चर्चाओं में चल रहे हैं. उनकी ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. गौरतलब है कि 24 जून को फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ 16 जुलाई से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी चालू है, जिसे भी काफी बेहतर रेस्पांस मिल रहा है. ऐसे में चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी?
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी शमशेरा?
शमशेरा को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं Sacnilk.com के मुताबिक 97 लाख रूपये की कमाई के साथ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन शानदार शुरूआत की. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन एक शानदार ओपनिंग और बेहतर कलेक्शन के साथ ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस कर सकती हैं.
इतना ही नहीं रिलीज़ से पहले लोगों के बीच फिल्म को लेकर जिस तरह का बज़ बना हुआ है उससे लगता है कि शमशेरा रणबीर कपूर की ही कई पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
#RanbirKapoor's #Top5 scorers - *Day 1* biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2022
1. #Sanju ₹ 34.75 cr
2. #Besharam ₹ 21.56 cr
3. #YJHD ₹ 19.45 cr
4. #ADHM ₹ 13.30 cr
5. #Tamasha ₹ 10.94 cr
Note: Pre-pandemic era.
⭐ What, in *your* opinion, is *Day 1* of #Shamshera looking like? #India biz. pic.twitter.com/XcyoSAlKcw
ये हैं रणबीर की कपूर फर्स्ट डे हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में
रणबीर कपूर बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं. साल 2018 में आई फिल्म ‘संजू’ (Sanju) उनकी अब तक की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. संजू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके इलावा बेशर्म, ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल, और तमाशा उनकी फर्स्ट डे हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं अब शमशेरा रिलीज़ को तैयार है, ऐसे में देखना होगा कि ये दर्शकों और बॉक्स ऑफिस पर अपना कैसा जादू चलाती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























