Mithun Chakraborty की आने वाली फिल्म ‘12 O'Clock’ का फर्स्ट लुक रिलीज, Ram Gopal Varma ने शेयर किया पोस्टर
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की आने वाली हॉरर फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. दर्शकों को टीजर काफी पसंद आया. साथ ही मिथुन दा इस फिल्म में काफी अलग अंदाज में नज़र आ रहे हैं.

रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) जल्द ही अपनी हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं. बॉलीवुड के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म का टीजर 5 महीने पहले ही रिलीज कर दिया था. हाल ही में रामगोपाल ने फिल्म का पहला लुक रिलीज किया है. रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे साथ ही मकरंद देशपांडे, दिव्या जगदाले, मानव कौल, अली असगर, आशीष विद्यार्थी, दलीप ताहिल, फ्लोरा सैनी और कृष्णा गौतम भी दिखाई देंगे. रामगोपाल वर्मा की फिल्म का टीजर देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म काफी डरावनी हो सकती है.
12 ‘o’ CLOCK features Mithun Chakraborty, Makrand Deshpandey, Divya Jagdale, Manav Kaul, Ali Azgar, Ashish Vidyarthi, Dalip Tahil ,Flora Saini and Debutant Krishna Gautam ..Music is by M M Keeravani pic.twitter.com/PpqEiuHYWn
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 23, 2020
डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा अपनी आने वाली फिल्म '12 ओ' क्लॉक' (12 O'Clock) का पहला लुक अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है साथ ही रामगोपाल वर्मा ने फिल्म के पहले लुक को शेयर करने के साथ ये भी बताया कि मिथुन चक्रवर्ती के साथ कौन-कौन से कलाकार इस फिल्म में दिखाई देंगे. वहीं फिल्म के फर्स्ट लुक को देख ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म काफी काफी डरावनी और सस्पेंस से भरी होगी. पोस्टर की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती के साथ बाकी के कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं.

रामगोपाल द्वारा शेयर की गई फोटो को इंटरनेट पर काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. वहीं हाल ही में रामगोपाल वर्मा की एक फिल्म भी रिलीज हुई थी. जिसमें कोरोना वायरस महामारी का डर आम जनता पर कैसा प्रभाव डाल रहा है वो दिखाई दिया था. मिथुन चक्रवर्ती के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आने वाली कई फिल्मों में जल्द ही दिखाई देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























