Bigg Boss 14: Rahul Mahajan की दोस्ती के लिए Rakhi Sawant ने की Nikki Tamboli से लड़ाई, किसकी साइड होंगे राहुल
बिग बॉस के घर में कई दिनों से राहुल की दोस्ती को लेकर राखी सावंत और निक्की तंबोली में लड़ाई होती दिख रही है. राखी अपने दोस्त राहुल को लेकर काफी पजेसिव हैं.

राखी सावंत घर में अपनी हरकतो की वजह से दर्शकों का खूब मनोरंजन करती नज़र आ रही हैं. कैप्टेंसी वाले टास्क में राखी ने सभी घरवालों के साथ दर्शकों को भी खूब हंसाया. घर में एंट्री लेते ही राखी जबरदस्त एंटरटेनमेंट के साथ ही उनका ड्रामा भी देखने को मिल रहा है. राखी कभी अर्शी खान को अपना टारगेट बनाती नज़र आती हैं तो कभी निक्की तंबोली को. साथ ही राखी घरवालों की एक्टिंग करने का भी कोई मौका नहीं छोड़तीं. आखिरी एपिसोड में राखी अली गोनी और अपने खास दोस्त राहुल महाजन की भी खिंचाई करती नज़र आ चुकी हैं.
View this post on Instagram
घर में राखी सावंत ने अपना नया टारगेट ढूंढ लिया है. राखी अपनी दोस्ती को टूटते हुए नहीं दे सकती हैं जिसकी वजह है निक्की तंबोली. अपनी दोस्ती को बचाने के लिए राखी ने निक्की से पंगा लेना शुरु कर दिया है. जो आपको आज के आने वाले एपिसोड में नज़र आएगा.
View this post on Instagram
राखी निक्की को बोलती हैं, 'अरे बाबा, ये चुडै़ल तो मेरा दोस्त चुराना चाहती है. जिसके जवाब में निक्की कहती हैं कि पिछले 12 साल में अपने दोस्त से 12 बार भी मिली हो क्या? राखी कहती हैं तभी वो 100 बार बोलता है मैं उसकी दोस्त हूं. तुझे तो क्या है लोगों को झड़पना है. तूने राहुल महाजन को चुरा लिया.’
इसके बाद राखी राहुल से सवाल पूछती हैं कि क्या तुमने ये बोला है मैं तुम्हारी दोस्त नहीं हूं. मुझसे इतने कपड़े धुलवा दिए फोकट में? अब इससे करवा साफ. राहुल मैं तेरी दोस्त हूं या नहीं हूं. या तू इस खजरी का है? बोल गद्दार बोल.' राखी के इस ड्रामे में सभी घरवालें हंसते हुए दिखाई देते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL































