Deepika Padukone की बधाई पर PV Sindhu ने जानिए क्या कहा
Pv sindhu Wins Bronze Medal: बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने पीवी सिंधु को बधाई देने के लिए अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया.

Pv sindhu Wins Bronze Medal: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीता है. रविवार को सिंधु ने चीन की ही बिंगजियाओ को हराकर लगातार दूसरा पदक अपने नाम किया. इस जीत के साथ सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी और पहलवान सुशील कुमार के बाद दो पदक के साथ दूसरी भारतीय ओलंपियन बन गईं. जैसे ही वो जीतीं बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने सिंधु को बधाई देने के लिए अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया. सामंथा अक्किनेनी, सारा अली खान, तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन और दीपिका पादुकोण के साथ ही कई सितारों ने पीवी सिंधु की जीत पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं.

दीपिका पोदुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में पीवी सिंधु के नाम पर बना एक कैरेक्टर कार्ड को शेयर किया है और उस फोटो पर लिखा, ‘कॉन्ग्रैचलैशन पीवी सिंधु’ इसी के साथ दीपिका ने मेडल की एक टैली भी शेयर की है जिसमें पीवी सिंधु के जीते हुए मेडल के बारे में पता चल रहा है कि वो कौन-कौन से मेडल जीत चुकी हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण का शुक्रिया अदा किया. आपको बता दें, भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन की ही बिंगजियाओ को हराकर भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है.
View this post on Instagram
पीवी सिंधु की सक्सेस पर दीपिका पादुकोण ने जमकर सेलिब्रेट किया. दीपिका की इंस्टा स्टोरी देखकर हर कोई अंदाजा लगा सकता है कि वो सिंधु की जीत पर कितनी खुश हैं. उन्हें पीवी सिंधु पर बहुत नाज़ है. आपको बता दें, दीपिका पादुकोण और पीवी सिंधु में काफी समानता है. दरअसल दीपिका पादुकोण खुद भी एक बैडमिंटन प्लेयर रही हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बार करें तो दीपिका पादुकोण फिल्म 83 में अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी. इसके अलावा वो शकुन बत्रा की एक फिल्म का हिस्सा हैं जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे.
Deepika Padukone से लेकर Alia Bhatt तक, बॉलीवुड की ये सेलेब्स साउथ की फिल्मों में देंगी दिखाई
Deepika Padukone ने फिल्म Love Aaj Kal के 12 साल पूरे होने पर अपने किरदार को किया याद, देखें वीडियो
Source: IOCL



























