प्रियंका चोपड़ा ने बयां किया दर्द, जानें किस बात का हो रहा है पछतावा
बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी है. लेकिन हाल ही में उन्होंने फेयरनेस क्रीम की ऐड करने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सुपरस्टार तो है ही साथ ही वो हॉलीवुड में भी अब काफी फेमस हो गई है. प्रियंका ने अपने करियर में कई फेयरनेस क्रीम की ऐड की है. लेकिन अब उन्हें इन ऐड को करने का पछतावा हो रहा है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि उन्हें इन ऐड को करने से कई लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. जो उनके लिए बहुत बुरा दौर था. बता दें कि जब से प्रियंका ने हॉलीवुड में काम करना शुरू किया है तब से उन्होंने ऐसे कैंपेन में हिस्सा लेना बंद कर दिया है.
प्रियंका को है फेयरनेस क्रीम की ऐड करने का पछतावा
बता दें कि जल्द ही प्रियंका की एक बुक लॉन्च होने वाली है. जिसका नाम है ‘अनफिनिश्ड’ . इसमें उन्होंने कई चीजों के बारें में खुलकर बात की है. प्रियंका ने बुक में लिखा है कि, साउथ एशिया में स्किन लाइटनिंग को एंडोर्स करना बहुत ही आम सी बात है. क्योंकि ये इंडस्ट्री बहुत बड़ी है यहां हर कोई ऐसी ऐड कर रहा है. जब मैं छोटी थी तो यही मानती थी कि, विश्वास करती थी कि डार्क स्किन होना अच्छी बात नहीं है. लेकिन ये गलत बात है. मैंने भी इसमें काम करके गलत किया है. उन्होंने बताया कि, मेरे सभी भाई-बहन गोरे-चिट्टे है. और मैं ही काली थी, तो घर में सभी लोग मुझे काली, काली कहकर बुलाते थे. तब 13 साल की उम्र में मैं फेयरनेस क्रीम लगाना चाहती थी और चाहती थी कि मेरा सांवलापन दूर हो जाए. लेकिन अब मैं समझ चुकी हूं. और इसलिए मैंने ये ऐड करनी बंद कर दी है.
View this post on Instagram
बुक में किए कई खुलासे
बताते चलें कि प्रियंका की बुक ‘अनफिनिश्ड’ 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस बुक में प्रियंका ने अपने बचपन, मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड बनने का सफर, इसके साथ यूएस में हुए रंग भेदभाव और बॉलीवुड से हॉलीवुड की दुनिया तक वो कैसे पहुंची इन सब का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें-
किसानों पर कमेंट करके मुश्किल में कंगना रनौत, 6 बड़े ब्रैंड्स ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























