Bhojpuri Song: पवन सिंह के नए भोजपुरी गाने का धमाल, पत्नी सेवा करते दिखे ये स्टार
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का हाल में नया सॉन्ग यूट्यूब पर लॉन्च हुआ है और ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने का नाम 'डॉक्टर साहेब माना किये है' है. इस गाने को 24 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

भोजपुरी पावरस्टार एक्टर और सिंगर पवन सिंह का नया म्यूजिक वीडियो हाल में लॉन्च हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो ने लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया है. इस गाने का नाम 'डॉक्टर साहेब माना किये है' है. ये एक रोमांटकि सॉन्ग है. इसका म्यूजिक वीडियो को यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. लॉन्च होने के बाद से ये यूट्यूब समेत कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर सुना जा रहा है और काफी हिट हो रहा है.
'डॉक्टर साहेब माना किये है' गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है. इसका वीडियो और पिक्चराइजेशन बेहद कमाल का है. गाने में पवन सिंह के एक साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस महिला सिंह भी हैं. दोनों की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. पवन सिंह का परफॉर्मेंस उनकी आवाज में फिट बैठता है. महिला गिरी अलग-अलग साड़ियों में दिखाई दे रही हैं.
महिमा सिंह की दिलकश अदाएं
महिमा सिंह देस लुक में बेहद खूबसूरत लग ही हैं और अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही हैं. इस गाने में पवन सिंह और महिमा सिंह के बीच रोमांटिक केमेंस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने का म्यूजिक बहुत ही धांसू है जिसे प्रियांशु सिंह ने दिया हैं, वहीं इस गाने के बोल भी कमाल के हैं, जिसे रिकेश पांडे ने लिखे हैं. गाने को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है.
यहां देखिए पवन सिंह का नया सॉन्ग
मिले 24 लाख से ज्यादा व्यूज
'डॉक्टर साहेब माना किये है' गाने को पिछले हफ्ते 16 जून को टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ है. लॉन्च होने के बाद से ही इस गाने को 24 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Rubina Dilaik ने LGBTQIA+ चैरिटी के लिए शेयर किया 'बिग बॉस' का विनिंग गाउन, कही ये बड़ी बात
इस वजह से 'बाहुबली' प्रभास ने रिजेक्ट किया 150 करोड़ का एड, वजह जानकार आपको भी होगा गर्व
Source: IOCL




























