यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग केस में बड़ा अपडेट, पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और आरोपी
Elvish Yadav House Firing Case: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग केस में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को क्राइम यूनिट ने फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी से गिरफ्तार किया है.

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में गुरुग्राम पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले ही एक आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
अब गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने फरीदाबाद से एक और आरोपी को दबोचा है. पकड़े गए आरोपी ने फायरिंग करने वाले अपराधियों के लिए मोटरसाइकिल का इंतजाम किया था. गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया दूसरा आरोपी
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग के मामले में पकड़े गए दूसरे आरोपी की पहचान जतिन के रूप में हुई है जिसकी उम्र 24 साल है. जतिन पिछले 2 महीने से गुरुग्राम में रहकर रैपीडो में अपनी मोटरसाइकिल लगाकर सवारियां ढोने का काम कर रहा था. आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एनकाउंटर में घायल हुआ था पहला आरोपी
इससे पहले भी हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान इशांत उर्फ गांधी के रूप में हुई. गिरफ्तारी के दौरान क्राइम ब्रांच और आरोपी के बीच मुठभेड़ भी हो गई थी, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई थी.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 17 अगस्त को यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम में उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया था. सुबह 5 बजे उनके घर पर बाइक सवार बदमाशों ने 10 से 12 राउंड फायरिंग की थी. एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि जब फायरिंग हुई तब यूट्यूबर घर पर नहीं थे. हालांकि उनका पूरा परिवार घर में ही मौजूद था. गोलियों की आवाज सुनकर सभी घबरा गए थे.
भाऊ गैंग ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली थी. भाऊ गैंग के नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि एल्विश यादव ने बेटिंग ऐप को प्रमोट करके कई घर बर्बाद कर दिए हैं. इसीलिए अब यूट्यूबर को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















