War 2 OTT Release: ‘वॉर 2’ की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म! जानें- कब और कहां देख सकेंगे ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म
War 2 OTT Release: ऋतिक रोशन स्टारर वॉर 2 थिएटर में खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. हालांकि फैंस इसकी ओटीटी रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं. चलिए जानते हैं ये कब और कहां ओटीटी पर आएगी.

14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत स्टार कुली के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश हुआ था. वॉर (2019) के सीक्वल और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. इसी के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर भी अपना बजट वसूलने में नाकाम रही.य हालांकि फैंस इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. चलिए यहां जानते है ‘वॉर 2’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
वॉर 2 ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज़?
वॉर 2 के थिएटर वर्जन में ऑफिशियली ओटीटी पार्टनर के रूप में नेटफ्लिक्स की कंफर्मेशन की गई थी. इसलिए ये फिल्म ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगी. हालाँकि ऑफिशियली इसकी रिलीज़ की सही तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन छह से आठ हफ़्तों की एक नॉर्मल थिएटर-टू-डिजिटल विंडो बताती है कि फैंस ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एक्शन थ्रिलर को 25 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
वॉर 2 के बारे में
वॉर 2, कबीर (ऋतिक रोशन) की कहानी है, जो एक पूर्व टॉप रॉ एजेंट है, लेकिन अब वो गुंडा बन गया है और अब भारत सरकार उसकी तलाश कर रही है. स्किल्ड लेकिन सेल्फ सेंटर्ड मेजर विक्रम (जूनियर एनटीआर) को कबीर को रोकने का कठिन काम सौंपा जाता है, जिसके साथ उसका एक दर्दनाक अतीत रहा है. कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) की बेटी काव्या (कियारा आडवाणी) का भी कबीर के साथ एक पुराना रिश्ता है, जो 15 साल पहले उसके साथ रोमांटिक रूप से जुड़ी हुई थी. बड़ा सवाल: कौन जीतेगा? इस फिल्म में अनिल कपूर ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में नए रॉ हेड विक्रांत कौल के रूप में एंट्री की है.
वॉर 2 बॉक्स ऑफिस
वॉर 2 ने सभी भाषाओं में अनुमानित कुल 244.29 करोड़ रुपये की कमाई के साथ घरेलू स्तर पर अपना सफ़र पूरा कर लिया है. इसने लगभग 184.99 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से कमाए हैं. जबकि बाकी की कमाई तेलुगु और तमिल वर्जन से हुई है.
Source: IOCL





















